कार वाश बिज़नेस कैसे शुरू करें?

कार वाश बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज भारत के लगभग हर घर में अपना खुद का वाहन है और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास वाहन तो है पर समय नहीं है कि वह उसकी सफाई कर सकें। तो ऐसे में उनके पास एक ऑप्शन आता है कि वह वाशिंग सेंटर पर जाकर अपने वाहन को। दिलवाएं। फिर चाहे वह बाइक हो, कार हो या फिर कोई भी वाहन हो।

हर तरीके का वाहन लगभग आज के समय में वाशिंग सेंटर पर धुला जाता है और सबकी फीस अलग अलग होती है। तो ऐसे में अगर आप एक बिजनस करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वॉशिंग सेंटर का बिजनस बेस्ट बिजनस होने वाला है, क्योंकि जितनी ज्यादा डिमांड है, इसकी मार्केट में इतना कॉम्पिटिशन भी नहीं है।

आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि किस तरीके से आप वाशिंग सेंटर के बिजनस को स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें कितनी लागत आने वाली है, कितने रुपये तक आप इससे निकालते हैं। अगर आप इस बिजनस को स्टार्ट करते हैं। इसी के साथ में हम यह भी जानेंगे कि कौन से जरूरी लाइसेंस और मशीने आपको खरीदनी पड़ती है। इस बिजनस को स्टार्ट करने के लिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

कार वाश बिज़नेस में लोकेशन।

वॉशिंग सेंटर स्टार्ट करने से पहले तो सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि इसे हम कहां और कितनी जमीन में स्टार्ट करेंगे ताकि हम इसे सक्सेसफुली रन कर सकें। तो कहां स्टार्ट करें? इसका उत्तर यह आता है कि कोई भी ऐसा प्लेस जहां पर मैकेनिक्स अधिक से अधिक हो। मतलब मकैनिक का मार्केट हो। फॉर एग्जांपल, हम बात कर लेते हैं। कोई ऐसा लोकेशन आपके एरिया में है जहां पर केवल कार रिपेयरिंग की शॉप्स है पूरा मार्केट ही वह कार्स का है। वहां कार का सारा स्पेयर पार्ट्स मिलता है। कार के जितने मकैनिक हैं, उनकी सबकी शॉप्स वहीं पर हैं।

तो ऐसे एरिया में अगर आप इसे स्टार्ट करते हैं तो कम से कम अगर 10 दुकानें भी उन 10 दुकानों में अगर एक एक कार भी सर्विस होने। आती है तो 10 कारें तो लगभग उन दुकानों में ही सर्विस होने आती हैं और और वह जो 10 कारें सर्विस होने आती हैं वह तुरंत सर्विस होने के बाद दुली जाएंगी।

दुल्ने के लिए उन्हें एक वॉशिंग सेंटर चाहिए होगा तो किसी रिपेयरिंग मार्केट में आप आसानी से इसे स्टार्ट कर सकते हैं। कोई जरूरी नहीं कि कार की ही मार्केट हो। आप बाइक के मार्केट के आसपास शुरू कर सकते हैं या फिर आप ट्रक्स वगैरह जो होते हैं उनके रिपेयरिंग के एरिया में आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं।

दूसरा ऑप्शन आपके पास आता है कि आप किसी नैशनल हाइवे या स्टेट हाइवे के ऊपर से स्टार्ट कर सकते हैं, जहां अधिक से अधिक गाड़ियां निकलती हैं क्योंकि उनमें भी काफी सारी गाड़ियां गंदी हो जाती हैं और टाइम टू टाइम उन्हें जरूरत होती है धुलवाने की या एक ऑप्शन आपके पास आता है। कोई अगर फेमस काफी बड़ा ढाबा है तो उसके आसपास आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं। तो ऐसे में बड़ी। गाड़ियों के चांसेस ज्यादा रहते हैं कि आपके वॉशिंग सेंटर में जाएंगे और। 

कार वाश बिज़नेस के लिए जगह।

इसे स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 500 से 1000 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत पड़ेगी ताकि वहां गाड़ी प्रॉपर तरीके से गाड़ी आ जाए। अगर वेटिंग में भी गाड़ियां लगनी है तो आराम से लग सके। वॉशिंग के बाद अगर ड्राइव करने के लिए भी आप साइड में गाडिय़ों कुछ मिनट के लिए खड़ी करते हैं तो आसानी से खड़ी हो।

सके तो कम से कम 500 से 1 हज़ार स्क्वायर फीट एरिया की रिक्वायरमेंट होती है। इस बिजनस के लिए अगर आपकी जमीन खुद की है तो बहुत अच्छी बात है। और नहीं है। तो आप रेंट पर भी ले सकते हैं। 

कार वाश बिज़नेस में यूटिलिटीज।

अब यहां पर अगर आपके पास लोकेशन डिसाइड हो जाती है तो आपको वहां पर दो काम करने पड़ेंगे। पहली चीज तो आपको वहां पर बोरिंग करवानी पड़ेगी ताकि आपको पानी मिल सके वॉश करने के लिए दूसरी चीज यहां पर आपको जरूरत पड़ेगी एक हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाने की अगर आप एक अच्छा वॉशिंग सेंटर स्टार्ट करना चाहते हैं।

यदि आप हाइड्रोलिक लिफ्ट नहीं लगाते हो तो आप नॉर्मल स्टैंड बनाकर भी उसके ऊपर कार वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं, जो कि काफी सस्ता आपको बढ़ जाएगा और यदि आप हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाते हो तो इसमें आपका खर्चा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। एक से डेढ़ लाख रुपए तक हाइड्रोलिक लिफ्ट मिलती है। मगर उसमें आसानी यह होती है कि आप कार को आसानी से ऊपर कर सकते हैं। अगर कोई बड़ी गाड़ी आती है और नीचे से आसानी से वॉश कर सकते हो।

अगर आप हाइड्रोलिक लिफ्ट का यूज नहीं करते हो तो आप। सिविल इंजीनियर्स के द्वारा या मिस्त्री के द्वारा स्टैंड बनवा सकते हैं और उसके ऊपर आप कार वाशिंग के लिए पूरा सिस्टम बना सकते हो। या फिर अगर आप बना हुआ खरीदना चाहते हो रेडिमेड तो वह भी आपको मिल जाएगा आसानी से लोहे वाला आप वह भी खरीद सकते हैं तो इसमें आप काफी कम पैसों में अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

कार वाश बिज़नेस में मशीन।

कुछ बेसिक मशीन और आइटम्स की यहां पर अगर हम बात करें जिनकी जरूरत आपको पड़ेगी इससे कार वॉश के बिजनेस में तो वह कुछ इस प्रकार है। हाई प्रेशर वाशर मशीन, वैक्यूम क्लीनर, हैंड स्क्रबिंग मशीन, कार पॉलिश मशीन, स्पंज तौलिया, कार वॉशिंग शैम्पू। 

कार वाश बिज़नेस में डॉक्यूमेंट और लाइसेंस।

अगर हम यहां पर डॉक्यूमेंट और लाइसेंस की बात करें बिजनेस के लिए तो सबसे पहली चीज तो आप अगर इलेक्ट्रिसिटी से अपने बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको। इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन यहां पर लेना होगा। दूसरी चीज आपको जीएसटी नंबर चाहिए होगा। अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर और अच्छे तरीके से शुरू कर रहे।

साथ में यहां पर आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आपको वाटर लाइसेंस  लेना होगा अगर आप नगर निगम के अंडर में आते हैं तो। यह सारे लाइसेंस और डॉक्यूमेंट्स अगर आप रेडी कर लेते हैं आप अपने बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं। 

कार वाश बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट 

सबसे पहले तो आपको अपने स्टैंड को बनाना होगा जहां पर आप। अपने कार वाशिंग सेंटर को स्टार्ट करेंगे तो सबसे पहले तो आपको कंस्ट्रक्शन करवाना होगा। वो कंस्ट्रक्शन कम से कम। आपका 40 से 50000 रुपए का होने वाला है। दूसरी चीज आपको वहां एक बोरिंग करवानी पड़ेगी जिसके लिए जरूरत होगी आपको कम से कम 40 से 50000 रुपए की।

क्योंकि वो अलग अलग एरिया के हिसाब से डिपेंड करता है कि वॉटर लेवल कितना है। हर एरिया का वाटर लेवल अलग अलग होता है। अगर आपके एरिया में वॉटर काफी जल्दी मिल जाता है, अगर बोरिंग किया जाए तो आपके पैसे कम लगने वाले हैं और।यदि पानी काफी ज्यादा नीचे है आपके एरिया में तो ऐसे में आपका खर्च और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

तो ₹1 लाख समथिंग इन दो चीजों का मानकर चल सकते हैं आसानी से कि आपने एक बोरिंग करवाई है और इसी के साथ में यहां पर आपने कंस्ट्रक्शन करवाया है। बाकी अदर मशीनरीज जो आपको खरीदनी होंगी उन सबका ₹50,000 मानकर रख लेते हैं। इस बिजनेस को अगर आप स्टार्ट करते हैं तो डेढ़ लाख रुपए तक में आप प्रॉपर्ली इस बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।

कार वाश बिज़नेस में अर्निंग।

यदि हम अर्निंग की बात करें कि इससे आप अर्निंग कितनी कर सकते हैं, तो अर्निंग पूरी तरीके से डिपेंड करता है कि आपका काम कैसा चलता है और कितने कार वॉश करते हैं। फिर भी यहां पर आसानी से एक कार वॉशिंग सेंटर का जो मालिक होता है वो दो हज़ार से लेकर तीन हज़ार रुपए तक एक दिन का काम आता है। 2 वर्कर आपको अपने पास रखने होंगे। अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो उन दोनों वर्कर्स के फाइव फाइव हंड्रेड के हिसाब से अगर हम।

एक दिन के चार्जेस को निकाल लेते हैं तब भी ₹1,000 आपने वर्कर का चार्ज निकाल लिया। अगर आपने एक दिन का 3000 कमाया था उसमें से आपको एक सिटी चार्ज भी निकालना होगा तो कम से कम ₹500 हम इलेक्ट्रिसिटी चार्ज  निकाल लेते हैं तो ₹1,500 तक तब भी आप आसानी से एक महीने का बचा सकते हैं। अगर आपकी लोकेशन अच्छी है और आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स आते हैं तो।

FAQ:

कार वॉश बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

कार वॉश बिजनेस में आपको 200000 तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

कार वॉश बिजनेस में कितना कमाई होता है?

कार वॉश बिजनेस में आप महीने का 50000 तक कमा सकते हैं।

कार वॉश बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

कार वॉश बिजनेस मेन रोड में खोलना चाहिए।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस प्रकार से हमने आपको बताया कि कार वॉश बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों जिन लोगों के पास गाड़ी होती है उन्हें कार वाश की जरूरत होती ही है और वह अपने कार को अच्छे से धुलाने कार वॉश वाले के पास लेकर आते हैं। ऐसे में दोस्तों इस बात को आप पता लगा ही सकते हैं कि की डिमांड कभी खत्म नहीं होंगी। ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करके बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।