मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें?

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें?: बिजनेस ऐसा करना चाहिए जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहे। अभी के समय में ऐसा ही एक बिजनेस है ऑक्सीजन सिलेंडर का। करोना काल के समय से इसकी मांग बहुत अधिक हो गया है। मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर बिजनेस भी आज के दौर का सबसे ज्यादा स्कोप और डिमांड वाला बिजनेस बन गया है।

इस बिजनेस आइडियाज के साथ आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। आज के लेख में हम आपको मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट खोलने के लिए क्या क्या जरूरत पड़ती है, कितना इन्वेस्टमेंट आता है, ऐसी तमाम तरह की जानकारी इस लेख में कवर करने वाले हैं। आप हमारे साथ अंत तक बने रहे और लेख को ध्यान से पढ़े।

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट क्या है।  

दोस्तों जो वातावरण में ऑक्सीजन रहती है वह अशुद्ध रहती है और उसको शुद्ध फॉर्म में कन्वर्ट करने के लिए जो प्लांट लगाया जाता है वह ही मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट होता है। तो इस तरीके से यह मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट खोलने के लिए जरूरी इंतजाम।

तो पहला इंतजाम होता है दोस्तों जगह एरिया जो कि लगभग 1500 से 2 हज़ार स्क्वायर फीट की जरूरत पड़ेगी जो कि प्लांट और गोडाउन दोनों तरीके के एरिया को कवर करेगा। दूसरे नंबर पर आपको जरूरत पड़ेगी मशीनरी दो तो मशीनरी की बात करें तो मार्केट में दो तरह की मशीनरी अवेलेबल है। एक मैनुअल मशीन और एक फुली ऑटोमेटिक मशीन। दोनों तरह की मशीन मार्केट में उपलब्ध है।

ऑटोमेटिक मशीन में यह होता है कि ऑटोमेटिक पीएसए, पीजी फ्लोमीटर और ओटू मास्क वगैरह सब कुछ इंस्टॉल रहते हैं और मैनुअल मशीन की बात करें तो कुछ अलग अलग पार्ट में यह मशीन आती हैं। तो इस तरीके से मशीनरी आपको मार्केट में मिल जाएंगे। उसके अलावा दोस्तों आपको प्लांट चलाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ेगी तो मशीन के हिसाब से यह बिजली आपको लगेगी टू फेज थ्री फेस। इसके अलावा आपको पानी का कनेक्शन लेना पड़ेगा।

कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। 3 से 4 या पांच कर्मचारी भी आपको लग सकते हैं। और ऑक्सीजन सिलेंडर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए आपको वाहन की भी जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको लाइसेंस वगैरह भी लेने पड़ेंगे तो यह तमाम तरह के इंतजाम आपको करने होंगे। अगर आप ऑक्सीजन प्लांट बिजनेस खोलना चाहते हैं 

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट में  इन्वेस्टमेंट। 

तो इन्वेस्टमेंट कई बातों पर निर्भर करता है कि आपकी जगह की कॉस्ट कितनी है, आपकी मशीनरी कितने की है। यह सब चीजें अगर मिला लें और हम अगर ओवरऑल बात करें तो जगह आपको 3 से 6 लाख में मिल जाएगी। ऑटोमेटिक जो प्लांट कॉस्ट की अगर बात करें जैसे मशीनरी और सबकुछ मिलाकर तो 10 से 12 लाख और दूसरे सामान 1 से 2 लाख मान लें तो भी ओवरऑल आप 14 से 20 लाख रुपए तो आपको जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। 

ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट खोलना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट। 

तो पहला डॉक्यूमेंट दोस्तों आपके पर्सनल जैसे कि आईडी प्रूफ हुआ, एड्रेस प्रूफ हुआ, बैंक अकाउंट हुआ, पैन हुआ, ईमेल हुआ और जो चालू आपका फोन नंबर है वह, यह पर्सनल आपके डॉक्यूमेंट हो गए। इसके अलावा कुछ बिजनेस डॉक्यूमेंट भी होते हैं जैसे एमएसएमई में आपको आधार नंबर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

इससे आपको लोन लेने में आसानी मिलती है, जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और फैक्ट्री पॉल्यूशन लाइसेंस भी आपको लेना पड़ेगा। ट्रेड लाइसेंस अगर ले लेते हैं तो आपकी कंपनी खुद की हो जाएगी। कंपनी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिजनेस पैन कार्ड लेना होगा। तो इस तरीके से यह सारे डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो आप यह बिजनेस आसानी के साथ शुरू कर पाएंगे।

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट में जरुरी पॉइंट्स।

सही जगह = एरिया एनालिसिस इस तरीके से करना होगा कि आप जहां प्लांट खोल रहे हैं वहां पर कोई दूसरा ऑक्सीजन प्लांट तो नहीं है। अगर है तो आप कितनी कॉस्ट में देंगे वह उसको कितनी कॉस्ट पड़ रही है। साथ में आपको यह ध्यान देना होगा एरिया सिलेक्शन में कि आपके पास कहां पर आप सप्लाई कर रहे हैं। वह सप्लाई का जो डेस्टिनेशन है, वह आपके प्लांट से बहुत ही कम और नजदीक होना चाहिए। ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए। जिससे कि आप आसानी के साथ जितना क्लियर आप जनरेट कर रहे हैं वह पूरा का पूरा आप सप्लाई भी कर पाएं। 

प्लान = दूसरे नंबर पर आपको एक अच्छी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट में अच्छे तरीके से कितना इन्वेस्टमेंट होगा, कितना खर्च होगा, कितने बंदों का मैनपावर कर्मचारी के रूप में रख रहे हैं। जैसे कितने लोगों को आप जॉब पर रख रहे हैं। तो अगर जितने ज्यादा लोगों को आप जॉब पर रखेंगे आप एमएसएमई उतना ही ज्यादा आपके बिजनेस में आगे हेल्प करेगा। 

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन = इसके अलावा आपको सभी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेना पड़ेगा। जो भी आपकी राय सरकार में लाइसेंस लगती हैं वह आपको लेना पड़ेगा। मशीनरी और इक्विपमेंट भी आपको खरीदने होंगे। उसके बाद जब सबकुछ हो जाएगा तो आपको मशीनरी इक्विपमेंट इंस्टॉल करने होंगे। स्ट्रक्चर बनाकर उसके बाद फिर फाइनल कमीशनिंग करके आप आपका ऑक्सीज़न प्रोड्यूस कर सकते हैं। 

ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में लोन कैसे लें। 

दोस्तो मुद्रा योजना के तहत आप ये प्लांट खोलने के लिए लोन ले सकते हैं। कोई भी बैंक आपको मना नहीं करें। अगर आपकी सिबिल अच्छी है तो आप मुद्रा लोन की सहायता से ये प्लांट खोल सकते हैं। 

ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में सावधानी।

दोस्तों आपको सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा क्यूंकि लिक्विड ऑक्सीजन रहती है फिर उसको गैस में कन्वर्ट किया जाता है तो ये सब जितने भी इक्विपमेंट रहते हैं ये प्रेशराइज्ड रहते हैं तो अगर प्रेशराइज्ड है तो फिर आपको एक साथ में केयर रखनी पड़ेगी कि कहीं कुछ फट न जाए। किस तरीके से मेंटेन करना है।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर आपको क्लाइंट का ढूंढना बहुत जरूरी है क्योंकि आप प्रोड्यूस तो कर देंगे ऑक्सीजन प्योर फॉर्म में लेकिन आप उसको कहां पर सप्लाई करें तो आपको क्लाइंट का भी पूरा ध्यान रखना होगा और क्लाइंट तक भेजने के लिए ऑक्सीजन को जो ट्रांसपोर्टेशन है उसमें भी आपको सेफ्टी का ध्यान रखना होगा। 

FAQ:

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट खोलने के लिए आपको 14 से 20 लाख तक का इन्वेस्टमेंट चाहिए।

ऑक्सीजन सिलेंडर कहां सप्लाई होता है?

ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों और नर्सिंग होम में सप्लाई होता है।

ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट होली के लिए लोन किस योजना से मिलेगा?

ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट को आप मुद्रा लोन के सहायता से खोल सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस लेख में हम आपको मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएं हैं। दोस्तों यह बिजनेस हेल्थ से जुड़ा बिजनेस है जिसकी मांग कभी भी मार्केट में खत्म नहीं होगा। अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप इस बिजनेस को शुरू करके आराम से बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों आने वाले समय में स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं आएंगी ही आएंगी और सभी तरह के समस्या में ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Leave a comment