सैलून की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में इंसान के पास कुछ हो न हो पर उसका लुक बहुत ज्यादा मैटर करता है। उसकी जिंदगी में और अपने लुक को लेकर कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करता है। ऐसे में जो लोग हेयर कटिंग सैलून का रिजल्ट स्टार्ट करना चाहते हैं उनके लिए एक बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी है। क्योंकि आज के समय में चारों तरफ लुक ही लुक हर किसी को पसंद है। अलग अलग तरह के लुक्स आते हैं और उन लुक्स को मेंटेन करने का काम होता है जो हेयर कटिंग सैलून होते हैं। फिर यह मैटर नहीं करता है कि वह सैलून बहुत ज्यादा बड़ा है या फिर बहुत छोटा है।
बस एक हेयर कटिंग सैलून होना चाहिए और थोड़ा सा टैलेंट होना चाहिए बंदे के पास जो कि इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकता है। वैसे हेयर कटिंग सैलून चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें होती हैं जिनको आपको जानना जरूरी है वरना आपका जो बिजनेस है वह शुरू होने से पहले डूब भी सकता है। आज के इस लेख में हम छह ऐसे तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, ऐसे टिप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप हेयर कटिंग सैलून का बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं बिना किसी समस्या के और आगे चलकर इसे बहुत अच्छे तरीके से रन भी कर सकते हैं।
सही जगह का चयन।
अगर आप किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो उसके लिए उसका लोकेशन जो है वह बहुत ही ज्यादा मायने रखता है और अगर हेयर कटिंग की शॉप आप स्टार्ट करने जा रहे हैं तो इसमें भी आपको लोकेशन का खास ध्यान रखना पड़ेगा। आपका लोकेशन किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर अधिक से अधिक पुरुष रहते हों। यह कोई मार्केट हो सकता है जहां पर कई सारे बंदो की दुकाने हों।
वहां पर जो दुकानदार होते हैं, जो उनके कस्टमर आते हैं वह आपके पास आएंगे हेयर कटिंग करवाने के लिए, शेविंग करवाने के लिए या फिर अगर आप किसी कॉलोनी में रहते हैं तो ध्यान रहे कि वहां पर ज्यादा लड़के होने चाहिए, ज्यादा पुरुष होने चाहिए और अगर ऐसे कॉलोनी में हैं जहां पर फैशन को लेकर लड़के बहुत ज्यादा अवेयर हैं तो फिर आपकी शॉप के चलने के चांस और भी ज्यादा हो जाते हैं। क्योंकि अगर आपको अच्छी तरीके से कटिंग करनी आती है अलग अलग टाइप के स्टाइल्स के आप कटिंग कर सकते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा बेहतर हो जाएगा।
सैलून का डिज़ाइन।
अब आपको एक शॉप ले लेनी है उस मार्केट के अंदर, जब आपने शॉप ले लिया है तो शॉप के अंदर का जो काम होता है जैसे कि जितने भी उसमें आपके टूल्स होंगे, फर्नीचर होंगे उन सारी चीजों को अट्रैक्टिव तरीके से लगाना है। पर यहां पर एक चीज का आपको ध्यान रखना है कि अगर आप अंदर रेड कलर की चीजें लगा रहे हैं तो सारी रेड कलर की चीजें होनी चाहिए। अगर आप येलो लगा रहे हैं तो सारी येलो होनी चाहिए क्योंकि अगर एक टाइप के एक कलर की सारी चीजें आपके दुकान के अंदर मौजूद होंगी,
तो आपके दुकान का लुक है वह परफेक्ट लगेगा और ज्यादा से ज्यादा बंदे आपके दुकान में आएंगे। रीजन यह रहेगा कि आपकी जो शॉप है वह प्रोफेशनल लगेगी और प्रोफेशनल। दुकान को रखने का यह फायदा होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैंअच्छी सर्विस देकर। अगर आपके दुकान का लुक भी अच्छा है और आप अच्छी सर्विस भी दे रहे हैं तो आप अपने आप को एक ब्रैंड भी बना सकते हैं।
महत्पूर्ण टूल्स।
जब आपने अंदर का इंटीरियर डिजाइनिंग भी करवा लिया है। सबकुछ करवा लिया है तो अब बारी आती है कि इंपॉर्टेंट टूल्स को खरीदने की। जैसे कि ट्रिमर हो गया या फिर कंघी हो गई या फिर हेयर ड्रायर हो गया या वैक्स हो गया। यह जितने भी छोटी छोटी चीजें हैं यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
किसी भी हेयर कटिंग सैलून को स्टार्ट करने के लिए वहां पर अगर ये सारी चीजें मौजूद नहीं होंगी तो कस्टमर को ऐसा लगेगा कि वह इसके पास है ही क्या। तो कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा आपको स्टार्टिंग में यह सारी चीजें खरीदने के लिए ताकि आपकी दुकान अच्छी लग सके, भरी पूरी लग सके और उसके अंदर अगर कोई कस्टमर आया तो वह आकर्षित हो सके आपके उन सारी चीजों को प्रोडक्ट को देखकर।
एक्सपीरियंस जरूर रखे।
अब यहां पर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि अगर आप एक हेयर कटिंग की शॉप स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए अगर आप किसी कर्मचारी को नियुक्त करेंगे तो मैं उससे पहले आपको यह बोलना चाहूंगा कि आपको खुद अनुभव होना चाहिए उस काम को करने का। क्योंकि अगर आप किसी कर्मचारी को नियुक्त करेंगे तो फिर आपको आइडिया नहीं रहेगा कि कितने टाइम में कितना काम हो जाना चाहिए और इस बंदे ने कितना काम किया है। पर इसी जगह पर अगर आपने कुछ समय तक उस काम को किया है और आपको अनुभव है कि किस तरीके से वह काम होता है।
तो ऐसे में क्या होगा कि आप कर्मचारी पर नजर रख पाएंगे और वह अगर कुछ भी गलत कर रहा है तो आप उसे बोलेंगे कि यह चीज तुमने गलत किया या फिर अगर वह किसी काम को करने में लेट कर रहा है तो आप उसे बोल पाएंगे कि हां तुम यह करने के लिए लेट कर रहे हो तो आपका खुद का वह काम सीखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आप एक शॉप स्टार्ट करते हैं और कर्मचारी को भी रखते हैं फिर भी थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस तो आपके पास होना ही चाहिए।
कर्मचारी नियुक्त करें।
आप यहां पर अकेले काम नहीं कर सकते हैं। मतलब हम अगर बात कर लें कि आपकी शॉप अच्छी खासी चलना शुरू हो जाती है तो अगर संडे के दिन की बात करें सबसे ज्यादा भीड़ रहती है और जब सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी तो फिर आप अकेले उसे मैनेज नहीं कर सकते तो कम से कम दो बंदे आपको और चाहिए होंगे अगर आप। की शॉप प्रोफेशनल है। अगर आप वर्कर को चुनते हैं तो एक चीज का ध्यान रखिएगा कि अगर आप किसी भी वर्कर को चुनते हैं तो आपके आसपास के जितने भी दुकान हैं, उन दुकानों में जाइए।
देखिए क्या कोई बंदा ऐसा है जो तीन चार साल से किसी एक दुकान पर काम कर रहा है और अपनी सैलरी से नाखुश है। आप उसे कुछ ज्यादा पैसे देने के लिए बोलिए और बोलिए कि अगर तुम्हारे पास टैलेंट है, तुम हमारे पास आकर काम करो और मैं भी। पैसा एक ऐसी चीज है जो किसी भी बंदे को किसी भी लेवल तक लेकर जा सकता है और वह उस शॉप को छोड़ कर आपके पास डेफिनेटली आएगा और अगर उसे काम अच्छा आता होगा तो वह आपके साथ बेहतर पार्टनर या फिर बेहतर आप का वर्कर बन पाएगा।
लागत और मुनाफ़ा।
अब अगर हम बात करें इसमें खर्च कितना आने वाला है तो देखिए। अगर आप इंटीरियर डिजाइनिंग और सारे प्रोडक्ट्स को मिलाकर रख लेते हैं तो कम से कम ₹2 लाख रख लीजिए। अगर आपने सारा कुछ लिया है तो और अपनी शॉप भी ली है। साथ में रेंट पर ये सारी चीजें मिलाकर अगर हम बात करें तो ₹2 लाख आपके आसानी से लग जाएंगे। अगर आप एक प्रोफेशनल शॉप खोलते हैं पर अगर हम बात करें यहां पर लोकल शॉप की छोटा मोटा दुकान खोल लेते हैं।
बहुत ही ज्यादा हाई क्वालिटी का नहीं खोलते हैं तो फिर आपकी शॉप में खर्चा आने वाला है। वह 50000 से 1 लाख रुपए तक मानकर रख लीजिए छोटी शॉप में और अर्निंग की अगर हम बात करें तो अर्निंग आप डेली की हजार रुपए से ₹1,500 तक कर सकते हैं। मतलब मान के रख लीजिए महीने का ₹45,000 के लिए अगर आप खर्च सारे निकाल लेते हैं 10000 से 15000 रुपए, फिर भी आपके ₹30,000 मंथ के बचने वाले हैं।
FAQ:
सैलून का बिजनेस कहां खोलना चाहिए?
सैलून का बिजनेस बीच बाजार में या जहां में पुरुषों का मात्रा ज्यादा हो वहां खोलना चाहिए।
सैलून का बिजनेस खोलने में कितना पैसा लगेगा?
सैलून का बिजनेस खोलने में आपको ₹100000 की जरूरत पड़ेगी।
सैलून में इस्तेमाल करने वाले महत्वपूर्ण चीजें क्या है?
सैलून में ट्रीमर, कंघी, कैंची, हेयर ड्रायर, वैक्स जैसे महत्वपूर्ण चीजें हैं।
निष्कर्ष:
ऊपर दिए गए लेख के द्वारा हम आपको सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें कि पूरी जानकारी के बारे में बताएं हैं। अगर आप एक सैलून खोलना चाहते हैं तो यह लेख आपको काफी मदद करेगा। आशा करता हूं कि यह आलेख आपको पसंद आया होगा ऐसे और भी कई बिजनेस के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर आए। इसलिए को करने के लिए धन्यवाद।