यह हिंदुस्तान की वह कंपनी है जिसका नाम बच्चा – बच्चा जानता है। यहाँ तक की जाने अनजाने मे हम सब ने Reliance का कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर यूज़ किया है। Reliance Industry का मुख्यालय Mumbai, Mahashtra मे अस्थित है। Reliance भारत की सबसे अधिक लाभदायक कंपनियों मे से एक है।
Dhirubhai Ambani द्वारा सुरु की गई ये कंपनी आज देश के विभिन्न छेत्रो मे सेवाएं प्रदान करते हुए नए – नए रिकॉर्ड आस्थापित कर रही है। हल ही मे Reliance कंपनी ने 5g Launch करने की शुरुआत की है। सभी देशवाशियों को 5g Launch होने पर इंटरनेट मे पहले की अपेच्छा और तेज़ स्पीड प्राप्त हुई है।
Reliance कंपनी की शुरुआत कब हुई?
Reliance कंपनी की शुरुआत Dhirubhai Ambani जिनका पूरा नाम Dheeraj Lal Hirachand Ambani था, और उनके भाई Champak Lal Ambani ने मिल कर 1960 मे सुरु की थी, उस कंपनी का पूरा नाम था Reliance Commercial Corporation था। लेकिन 1965 तक ये Partnership खत्म हो चुकी थी, और Dhirubhai Ambani Reliance Textile का बिज़नेस अकेले ही संभाल रहे थे क्युकी स्टार्टिंग मे Reliance कंपनी ने अपनी शुरुआत Textile Business से ही की थी।
Dhirubhai Ambani के बारे मे कुछ बातें:
आपको ये भी बता देते है की Dhirubhai Ambani के पास माता-पिता की कोई भी सम्पति नहीं थी। Dhirubhai Ambani के पिता स्कूल मे एक टीचर्स थे, लेकिन Dhirubhai Ambani सुरु से ही Business Mind के थे, और उनकी तमन्ना सुरु से ही खुद की Business स्टार्ट करने की थी। उन्होंने अपनी शुरुआती दिनों मे Petrolpump तक मे नौकरी की थी।
इसे भी पढ़ें।
- Reliance Industries Limited – Petroleum Refining & Marketing …
- Reliance Industries Ltd. – Share/Stock Price
Reliance कब सबसे बड़ी कंपनी बनी थी?
जैसा की मैंने आपको बताया की Reliance कंपनी ने Textile Business से शुरुआत की थी, और 1977 तक मे कंपनी मे आमजनता की भागीदारी स्टार्ट हो चुकी थी। और 1980 तक मे ये कंपनी Textile Industry मे सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी थी।
Reliance कंपनी का नाम कब और क्यों बदला गया?
1985 मे Reliance Textile Industry Limited से बदल कर Reliance Industry Limited कर दिया गया था, क्युकी अब ये कंपनी Reliance textile तक ही सिमित नहीं थी, अब Reliance कंपनी दूसरी Others कंपनी मे भी आ रही थी।
Reliance की तरक्की कब सुरु हुई?
Reliance कंपनी की असली तरक्की सुरु हुई 1990 के बाद, ज़ब Reliance Gas और Oil Industry मे आयी। फिर उसके बाद से Reliance ने कभी पीछे मूर के नहीं देखा। और देकते ही देखते Reliance प्राइवेटर सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
सन 2000 मे ये Reliance कंपनी ही थी जो हर आम आदमी का मोबाइल रखने का सपना पूरा किया, क्युकी उस समय Reliance ने इतने कम दाम मे मोबाइल बेचा और Incoming को फ्री कर दिया, और उस समय दूसरी कंपनियों के लिए ये नामुमकिन था।
Dhirubhai Ambani की मौत कब हुई?
2002 मे Dhirubhai Ambani की मौत हो गई। उसके कुछ साल बाद Reliance Industry के Business को उनके दोनों बेटे Mukesh Ambani और Anil Ambani ने अपने मे बाँट लिया। आज Reliance कंपनी की वैल्यू 56 Billion Dollars से ज्यादा है।
Mukesh Ambani सबसे अमीर आदमी कब बने?
इस Reliance Industry की वजह से ही Mukesh Ambani India के सबसे अमीर आदमी है, और दुनिया मे अमीरों के लिस्ट मे वो 36 नम्बर पर आते है। यही नहीं हिंदुस्तान की GDP यानि Gross Domestic Product मे Reliance का बहुत बड़ा हाथ है।
कुछ लोग यहाँ तक कहते है की हिंदुस्तान मे पेट्रोल और डिज़ल के दाम Reliance Industry ही तय करती है। 2016 मे Reliance ने Reliance Jio Infocom Limited की शुरुआत की। जैसा की हम सबको पता है की Jio की लॉन्चिंग धमाकेदार रही थी। लॉन्चिंग के सिर्फ 3 महीने मे 1करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स बना लिए।
इसे भी पढ़ें।