भारत में हॉस्पिटल बिज़नेस कैसे शुरू करें?

भारत में हॉस्पिटल बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज दुनिया में इतने बिजनेस के ऑप्शन हैं कि आप जब चाहें तब कोई सा भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन हर एक बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी अलग अलग होता है। आज के लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जिसमें आप प्रति महीना 1 करोड़ नहीं 1 करोड़ से ज्यादा भी कमा सकते हैं। आज इंसान को अनेक बीमारियों ने जकड़ लिया है जिसके लिए वे किसी ना किसी हॉस्पिटल का चक्कर लगाता है।

आज इंसान को समय-समय पर कई लैब टेस्ट कराने होते हैं जिसके लिए वह हॉस्पिटल ही जाता है। छोटी छोटी बीमारियों में डॉक्टर भर्ती कर देता है। इस तरह से आप देख सकते हैं कि इंडिया में लोग ज्यादा हैं लेकिन हॉस्पिटल की संख्या बहुत कम है और कई समय तो हॉस्पिटल फुल मिलता है। जब भी इंसान को जरूरत होती है इन्हीं सभी को देखते हुए आज के युवा एक इनोवेटिव बिजनेस हॉस्पिटल खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आज हॉस्पिटल बिजनेस की पूरे भारत में ही नहीं पूरे वर्ल्ड में बहुत ही ज्यादा स्कोप पर डिमांड है। हम आपको बताएंगे कि क्या क्या जरूरी इंतजाम लगेंगे, क्या उनका लाइसेंस लगेगा, कौन सा रजिस्ट्रेशन लगेगा, टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा, कितनी कमाई होगी। साथ में अंत में हम आपको बताएंगे कि अगर आप हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं तब आपको सफल होनेके लिए क्या क्या करना चाहिए। 

हॉस्पिटल खोलने के लिए जरूरी इंतजाम?

व्यापक रूप से आपको रिसर्च करना होगा। रिसर्च आपको इस तरीके से करना हो कि आपके आसपास जहां पर भी आप खोलना चाहते हैं वहां पर कोई बड़ा हॉस्पिटल तो नहीं है। अगर है भी बड़ा हॉस्पिटल तो वह किस तरह की तकनीकी इस्तेमाल कर रहा है, उसका क्या प्लान है, साथ में कितना चार्ज कर रहा है, किस तरह की सुविधाएं दे रहा। यह तमाम तरीके की आपको रिसर्च करनी होगी। तभी आप इस बिजनेस में कदम रखे, बगैर रिसर्च के आप आगे न बढ़े। 

बिजनेस प्लान।

बिज़नेस प्लान आप सीए की हेल्प से कर सकें और दूसरे जो भी बिजनेस प्लान बनाते हैं उन लोगों की हेल्प से आप एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाएं जिसमें आप बैंक ऋण किससे ले रहे हैं, निवेश कितना करा रहे हैं, साथ में आप कितना स्टाफ रखेंगे, कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, कौन सी जमीन होगी, जमीन की कीमत क्या होगी, क्या क्या इक्विपमेंट रखेंगे, क्या क्या सुविधाएं देंगे। साथ में बहुत सारी ऐसी चीजें आपको उस बिजनेस प्लान में रखनी होगी, जो आपको हॉस्पिटल खोलने में हेल्प करेगा। 

निवेशकों को चयन करें।

दोस्तों आप कोई सा भी बड़ा स्टार्टअप कर रहे या बिजनेस खोल रहे हैं तब बहुत सारे निवेशक पैसा लगाते हैं तो आपको तरीके से चयन करना होगा जो आपके लिए ज्यादा सूटेबल रहा है। 

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन।

हॉस्पिटल बिजनेस में बहुत सारे लाइसेंस होते हैं। बहुत सारे रजिस्ट्रेशन होते हैं जो आपको स्थानीय निकाय के साथ साथ भारत सरकार से भी लाइसेंस लेना होता है जिनकी डिटेल में मैं आपको जानकारी दूंगा अगली टॉपिक पर लेकिन इससे पहले आपको सभी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की जानकारी होना चाहिए। 

जगह का चयन करें।

उचित स्थान अगर आप सिलेक्ट कर लेंगे तब आप हॉस्पिटल बिजनेस में बहुत आगे और रफ्तार के साथ आगे बढ़ जाएंगे। जिसमें आपके पास पार्किंग भी होना चाहिए साथ में स्पेस होना चाहिए। पर्टिकुलर जगह ऐसी होना चाहिए जहां पर लोग आसानी के साथ पहुंच पाएं। तो इस तरीके से आपको उचित स्थान का सेलेक्शन करना होगा। 

टीम बनाये।

आपको आपके हॉस्पिटल के लिए टीम बनानी होगी जिसमें डॉक्टर्स की टीम होगी, एक मार्केटिंग की टीम होगी साथ में एक ऐसी टीम होगी जो फीडबैक ले लोगों का कि जिस तरीके से आप ऑपरेट कर रहे हैं तो इस तरह की अगर टीम बनाएंगे तो इस बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा। 

हेल्पलाइन नंबर।

इसके अलावा दोस्तों आप एक हेल्पलाइन नंबर या हेल्पलाइन डेस्क भी रखना होगा जो आपके हॉस्पिटल में जो भी लोग आएंगे वह जरूरी जानकारी आपसे एकत्रित कर सके और जो कस्टमर आएंगे उनके लिए वह हेल्पफुल रहेगा। 

हॉस्पिटल खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। 

यह इतना इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है कि इस पर बहुत सारे लोग पूछते हैं कि कौन सा लाइसेंस कौन सा रजिस्ट्रेशन लगेगा हॉस्पिटल खोलने के लिए। 

  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन क्योंकि आप उद्योग आधार में करा सकते हैं। आपका पंजीकरण करा सकते हैं। जीएसटी रजिस्ट्रेशन लगता है। आपका जो भी लोकल निकाय है वहां पर जो भी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस लेना होता है नगरपालिका से वहां से भी आप ले सकते हैं। 
  • आपको जो इन्वेस्टमेंट है निवेश का प्रतिबंध करना हो। वह आपको जो जिससे भी आप निवेश ले रहे हैं उसके साथ भी एक आपको प्रतिबंध करना होगा। एक आपको डॉक्यूमेंट रखना होगा जिसमें वह कितना निवेश कर रहा है और निवेश के बदले में आप उसको कितना रिटर्न देंगे। तो इस तरीके की भी आपको पेपर में होना चाहिए। 
  • एमसीए लाइसेंस जोकि हॉस्पिटल खोलने के लिए दिया जाता है और यह लाइसेंस आपके व्यवसाय को आपका अधिकृत बनाता है।
  • एमसीए लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी। 
  • निर्माण लाइसेंस, अगर आप कोई सिविल हॉस्पिटल का निर्माण कर रहे हैं तब आपको यहाँ पर आपके लोकल निकाय से या फिर आपके उद्योग आधार से या जो भी आपका नगर पालिका है वहां से आपको यह निर्माण लाइसेंस मिल सकता है। 
  • आयुष विभाग का रजिस्ट्रेशन अगर आप आयुर्वेद, योग या फिर यूनानी किसी भी चिकित्सा में जा रहे हैं तो आपको आयुष विभाग का रजिस्ट्रेशन भी लगता है। 
  • फार्मेसी लाइसेंस। जो दवाओं की बिक्री कर रहे हैं यहां पर डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। वह अनुमति पत्र आपको भारत सरकार से लेना होता है। जिससे कि यह दवाओं की गुणवत्ता और मानकों का पालन किया जा सके तो यह फार्मेसी लाइसेंस हो गया। 
  • सी एस बी जिसको केंद्रीय शुद्धता नियंत्रण बोर्ड बोलते हैं। दोस्तों यह भारत सरकार के अधीन रहता है। दवाओं, कॉस्मेटिक, मेडिकल उपकरणों का निर्माण और इनके जो भी डिस्ट्रीब्यूशन होता है उन पर निगरानी रखता है तो यह भी आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा। 
  • बीमा लाइसेंस तो बीमा लाइसेंस हॉस्पिटल उन हॉस्पिटल के लिए आवश्यक होता है जो बीमा कंपनियों के साथ संबंध बनाते। जैसे बहुत सारे ऐसे मरीज होते हैं जिनका बीमा कवर होता है तो वह उन बीमा कंपनियों से आपका भी टाईअप होना चाहिए। 
  • सीडी जिसको केंद्रीय उत्पाद विनिर्माण अनुमति बोलते हैं यह भारत में दवाओं के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए होता है तो इस लाइसेंस को भी भारत सरकार द्वारा दिया जाता है तो यह लाइसेंस भी आपको लेना पड़ेगा। 
  • दोस्तो पर्यावरण स्वास्थ्य विभाग का रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है जिसमें आपको यह इंश्योर करना होता है कि आप हॉस्पिटल से किसी भी तरह का पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, जो कि स्वास्थ्य विभाग या दूसरी जगह से आप ले सकते हैं। 

हॉस्पिटल बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा?

तो अगर तीन कैटेगरी में हम डिवाइड कर दें कि हॉस्पिटल आप तीन तरीके से खोल सकते हैं। एक छोटे लेवल पर, एक मीडियम लेवल पर, एक उच्च स्तर पर। तो अगर छोटे लेवल पर आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं तो आसानी के साथ आप 50 से 60 लाख में शुरू कर सकते हैं। किसी भी किराये की आप हॉस्पिटल लेकर या किराए का मकान या स्थान लेकर। इसके अलावा बीच मध्यम लेवल पर आप बहुत सारी ऐसी सुविधाएं बढ़ाना चाहते हैं तो आप 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच में भी खोल सकते हैं।

और उच्च स्तर पर तो इसकी कोई सीमा नहीं है। आप 3 करोड़, 4 करोड़। इतने में आप खोल सकते हैं जिसमें आपकी जमीन भी आपकी होना चाहिए। किराए की बिल्डिंग ना हो तो इस तरीके से आप यह तीन लेवल पर खोल सकते हैं कि हॉस्पिटल बिजनेस के इक्विपमेंट बहुत महंगे आते हैं। तो इस बिजनेस की सबसे बड़ी बात यही है कि इस बिजनेस को आप बहुत बड़े स्तर पर अगर खोलना चाहते हैं तो आपको करोड़ों रुपए लेना होगा। 

हॉस्पिटल बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा?

अब बात कर लें तो कितनी कमाई होगी? एक अध्ययन के मुताबिक अगर आप छोटे स्तर पर यह हॉस्पिटल खोलते हैं तो आसानी के साथ आप 20 से 25 लाख प्रति महीना कमा सकते हैं। वहीं अगर मध्यम स्तर की बात करें दोस्तों तो लगभग 50 लाख से 70-80 लाख तक प्रति महीना कमा सकते हैं। वहीं ऊंचे स्तर पर आप 1 करोड़ या 2 करोड़ भी कमा सकते हैं। डिपेंड करता है कि आपने कितना इन्वेस्टमेंट किया।

साथ में यहां बहुत सारे ऐसे फैक्टर्स हैं कि अस्पताल का स्थान क्या है, आप क्या नीति रखते हैं, कितना आप किराया लेते हैं, कितना आप कस्टमर से पैसा लेते हैं और उपकरण जो आप यूज कर रहे हैं, उनका क्या तरीके से रेट निर्धारित करते हैं तो बहुत सारे ऐसे फैक्टर होते हैं जो कमाई को कम ज्यादा कर सकते हैं। लेकिन आज के समय में यह सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है यह आप भी जानते हैं।

FAQ:

हॉस्पिटल खोलने के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ती है?

यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस स्तर पर हॉस्पिटल खोल रहे हैं, अगर आप छोटे अस्तर पर खोलते हैं तो आपको 60 से 80 लाख की जरूरत पड़ेगी।

हॉस्पिटल बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए क्या करना होगा?

हॉस्पिटल बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए आपको एक सही प्लान और टीम की जरूरत पड़ेगी।

हॉस्पिटल बिजनेस खोल कर कितना कमाया जा सकता है?

 अगर आप कुछ स्तर पर हॉस्पिटल खोलें हैं तो आप आसानी से 50 या 40 लाख रूपया कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों तो इस लेख के माध्यम से आपको यह पता चल ही गया होगा कि भारत में हॉस्पिटल बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं और साथ ही इस बिजनेस को खोलने में आपको कितने पैसे की जरूरत पड़ सकती है और कितना पैसे अब कमा भी सकते हैं। यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है और आप इसमें लाखों-करोड़ों भी कमा सकते हैं। तो अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप हॉस्पिटल बिजनेस जरूर खोलें। इसलिए को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment