साइबर कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें?

साइबर कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें?: अगर आपके अच्छे लोकेशन पर साइबर कैफे की दुकान है तो आप यकीन मानिए इस हाई डिमांड और स्कोप वाले बिजनेस से लाखों रुपए महीना के कमा सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं साइबर कैफे खोल कर किस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं। तो आज के लेख में आपको साइबर कैफे के बारे में पूरी जानकारी देयेंगे।

जिसमें हम आपको बताएंगे साइबर कैफे बिजनेस आइडियाज क्या है। इसको शुरू करने के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या लगेंगे। साथ में साइबर कैफे भेजने कुल कितनी लागत होगी, कुल कितनी कमाई होगी और साइबर कैफे बिजनेस में लगने वाले सामान को आप कहां से खरीदें। साथ में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से सफल होकर इस बिजनेस में लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। 

साइबर कैफे बिजनेस आइडियाज क्या है। 

दोस्तों साइबर कैफे में अगर आपको कोई ऑनलाइन काम करवाना हो या फिर डिजिटल काम करवाना हो जैसे पेन है, आधार है या फिर कोई जॉब के फॉर्म भरवाना हो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ये सब आपको बनवाना हो तब आप साइबर कैफे में ही जाते हैं। तो ये बहुत ज्यादा स्कोप और डिमांड वाला बिजनेस है और काफी ज्यादा फलफूल रहा है। इसलिए आप इस साइबर कैफे बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और यही साइबर कैफे बिजनेस आइडियाज है।

साइबर कैफे बिजनेस में जरूरी इंतजाम।

अब बात कर लेते हैं अगर आप ये साइबर कैफे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तब आपको जरूरी इंतजाम क्या क्या करने पड़ेंगे। 

दुकान या जगह = तो सबसे पहला जरूरी इंतजाम आपको दुकान का करना होगा। दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर लोगों की भीड़ भाड़ बनी रहे। साथ में आप स्कूल के पास में दुकान खोल सकते हैं या तहसील के पास में दुकान खोल सकते हैं। जिससे की लोगो को फोटोकॉपी की जरुरत पड़े या फिर आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, कोर्स जॉब का भी अगर फॉर्म भरना पड़े तो आपके दुकान पास में होनी चाहिए। 

स्किल = इसके अलावा दोस्तों को आपको स्किल सीखनी होगी जैसे की टाइपिंग हुआ, प्रिंटिंग व फोटोकॉपी हुआ। लेमिनेशन किस तरीके से होता है। कुछ ऐसे सरकारी वेबसाइट हैं जिनके द्वारा जब ज्यादातर फॉर्म भरे जाते हैं तो आपको उन वेबसाइट की जानकारी भी होना चाहिए। 

उपकरण = इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर इसके अलावा इंटरनेट की भी जरुरत आपको पड़ेगी। आपकी दुकान में सामान को रखने के लिए फर्नीचर की जरूरत पड़ेगी। साथ में आप अगर चाहें तो अपनी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगा सकते हैं। तो ये सारे सामान आपको जरूरी इंतजाम लग सकते हैं। तो ये सब सामान आपको लगने वाले हैं। इसके अलावा कुछ छोटे मोटे सामान लग सकते हैं जिनकी आपको लिस्ट बनानी पड़ेगी। 

साइबर कैफे बिजनेस में कुल लागत।  

दोस्तों अगर सभी सामान की बात करें, दुकान की बात करें इसके अलावा और भी दूसरी छोटी छोटी चीजों की बात करें तो इन सबको अगर मिला भी दें तब भी आप 2 से 3 लाख रुपए तो आपको स्टार्टिंग में इस बिजनेस में लगने वाला है। ये एक बार में आपको लगेगा। उसके बाद आपको जैसे दुकान का किराया यही महीने में लगने वाला है। कुछ इंटरनेट का खर्च वगैरा लगेगा और कुछ अगर आप पोर्टल का फीस देते हैं तो पोर्टल का फी पर मंथ लगने वाला है। इसके अलावा आपको हर महीने बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट लगेगा। 

साइबर कैफे बिजनेस में कुल कमाई। 

जब आप सब कुछ काट कर आसानी के साथ इस बिजनेस में 20000 से 30000 रुपए प्रति महीना स्टार्टिंग में कमा सकते हैं और ये धीरे धीरे आप इसको मुनाफा कमा सकते हैं। जैसे जैसे आप इसकी दुकान पुरानी होती जाएगी और भीड़ आती जाएगी लोगो को पता चलता जाएगा। आपकी मार्केटिंग की है से आप इस बिजनेस में ₹1 लाख प्रति महीना भी कमा सकते हैं। 

साइबर कैफे बिजनेस के लिए जरूरी सामान । 

तो पहला तो दोस्तों जो भी सामान है जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर है ये आप इंटरनेट से भी खरीद सकते हैं। आप आपके लोकल मार्केट से भी आप खरीद सकते हैं। आप लोकल मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक दुकानें वहां से बनवा सकते हैं तो ये जरूरी सामान आप आपके इंटरनेट की सहायता से लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। 

साइबर कैफे बिजनेस को सफल बनाये।

बात कर लेते हैं दोस्तों अगर आपने साइबर कैफे बिजनेस शुरू कर दिया है अब इसमें सफल होने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए तो पहली चीज तो यह है की फॉर्म भरने के साथ साथ आपको रिचार्ज भी करवाना स्टार्टकर देना चाहिए जैसे कि टाटा टीवी है, डिश टीवी है इनमें आप रिचार्ज भी करा सकते हैं। इसके अलावा ट्रैवल टिकट बुकिंग जैसे की रेलवे है। इसके अलावा हवाई जहाज इनके टिकट बुकिंग भी आप कर सकते हैं और बिल वगैरह जैसे लाइट का बिल है, पानी का बिल है इनके बिल भी हम भरवा सकते हैं। लोगों के साथ में आप, सीएससी आदि बहुत सारे सरकारी पोर्टल हैं जिनके द्वारा सरकारी फॉर्म भरे जाते हैं।

उनका सब्सक्रिप्शन ले लेंगे तो आप इस बिजनेस में अधिक सफल हो पाएंगे। इसके अलावा आप लोगों के लिए 1 से 2 गेम खिलाने के सिस्टम भी लगवा सकते हैं जिससे की बच्चे आएंगे या फिर जो भी गेम के शौकीन हैं वो आपके साथ आएंगे और आपको डेली का जो इनकम है वो इससे बढ़ जाएगी। सबसे अच्छी और मेन चीज यह है कि आप जितना ज्यादा आपके साइबर कैफे का मार्केटिंग करेंगे उतना ज्यादा आप पैसे भेजने में सफल हो जाएंगे। स्टार्टिंग में आप जो फॉर्म भरने की फीस है और दूसरी फीस है उसको कम रख सकते हैं। इसके बाद आप साइबर कैफे बिजनेस में सफल हो सकते हैं।

FAQ:

साइबर कैफे बिजनेस खोलने में कितने पैसे लगेंगे?

अगर आप एक अच्छा साइबरकैफे बिजनेस खोलना चाहते हैं तो दो लाख से ₹2 लाख से ₹3 लाख लगेंगे।

साइबर कैफे बिजनेस खोल कर कितना रुपया कमाया जा सकता है?

साइबर कैफे बिजनेस खोल कर आप महीने के आराम से 20,000 से 30,000 कमा सकते हैं।

साइबर कैफे बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

साइबर कैफे बिजनेस आपको किसी सरकारी कार्यालय या कॉलेज के सामने खोलना चाहिए।

निष्कर्ष:

तो इस तरह से हमने आपको बताया की कैसे आप साइबर कैफे खोलकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप साइबर कैफे खोलना चाहते हैं तो हमारे दिए गए बातों को जरूर अमल करें क्योंकि इस तरीके से बिजनेस कीजिएगा तो आपको जरूर मुनाफा होगा। आशा करता हूँ दोस्तों की यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे आप उन लोगों को भी शेयर कर सकते हैं जिन्हें कोई बिजनेस खोलने का आईडिया आया हो। इसलिए को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment