ITC Hotels Demerger: ITC Hotels भारत की पांचवीं सबसे बड़ी होटल श्रृंखला है, जिसके साथ करीबन 100 से भी अधिक होटल जुड़े हुए हैं। लेकिन हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार आईटीसी होटल के कारोबार को अलग करने यानी कि डिमर्ज करने की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार ITC की कुल income में होटल कारोबार की हिस्सेदारी 5% की हो सकती है।
हाल ही में जारी किए गए नतीजों के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ItC Hotel का कारोबार अलग होकर ITC Hotel Ltd के नाम से जाना जाएगा और ITC Hotel Ltd नाम से नई सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी भी प्राप्त हो गई है। इसी के साथ आईटीसी होटल के शेयर की कीमत करीबन ₹15 से ₹23 रुपए के बीच हो सकती है।
इसे भी पढ़ें।
वर्तमान में आईटीसी होटल के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, इसी के साथ स्टॉक मार्केट में इन शेयरों की कीमत करीबन ₹21 रुपए के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। और आईटीसी होटल का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 4.3 फ़ीसदी के गिरावट के साथ 469.35 रुपए के भाव से बंद हुआ।
वैसे देखा जाए तो कोरोना महामारी के बाद कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। कोरोना काल में आईटीसी होटल के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन जब से लॉकडाउन हटा है यानी कि करीबन वित्तीय वर्ष 2023 में इस कंपनी की रिवेन्यू दोगुना बढ़कर करीबन 2500 करोड रुपए पर पहुंचा।
इसके साथ ही कंपनी के ग्रोथ आउटलुक में पॉजिटिविटी देखने को मिली और लंबे समय बाद आईटीसी होटल के कारोबार में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। एक्सपोर्ट के अनुमान के अनुसार आईटीसी होटल के व्यापार की मांग बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके साथ ही इस कंपनी के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें।