Trading को हिंदी मे व्यापार बोलते हैं, जिसका मतलब होता है किसी चीज को खरीदना और फिर उसे बढे हुए दाम पे बेचना ताकि Profit हो सके। ठीक इसी तरह स्टॉक मार्किट मे शेयर्स को Buy करना और जैसे ही उस शेयर्स की प्राइस बढ़ जाये उसे बेचकर प्रॉफिट कमाने को ही हम Stock Market मे Trading कहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इन्वेस्टमेंट मे भी यही होता है, तो दोस्तों आप सही भी हैं और नहीं भी।
Trading और Investment मे क्या फर्क है?
Trading | Investment |
Trading मे हम शेयर्स को बहुत कम समय के लिए होल्ड करते हैं। जैसे : 1 मिनट, 1 घंटा, या कुछ महीने। | Investment मे हम शेयर्स को लम्बे समय तक होल्ड करते हैं। जैसे : 1 साल, 5 साल, या 10 साल। |
ट्रेडिंग मे हम बिना कंपनी की डिटेल्स जाने बस प्राइस देखकर शेयर्स को Buy करते हैं। | इन्वेस्टमेंट मे हम ध्यान से अच्छी कंपनी की शेयर्स को Buy करते हैं। |
Trading मे प्रॉफिट जल्दी बन जाती है मगर इसमें रिस्क ज्यादा होता है परन्तु Investment मे लम्बे समय मे बनते है मगर रिस्क कम होती है। Trading और Investment मे सबसे बड़ा फरक नजरिये का होता है, अगर हमने किसी कंपनी को स्टडी करके, उसके बिसनेस को समझ कर और ये सोच कर share ख़रीदा है की कंपनी बहुत लम्बे समय मे ग्रो करेंगी तो हम इसे इन्वेस्टमेंट कहेंगे। और हमने किसी कंपनी के शेयर्स बिना कंपनी को स्टडी किये बस प्राइस देख कर ख़रीदा है तो इसे Trading कहते है।
इसे भी पढ़ें।
- Zerodha – Online stock trading at lowest prices from India’s
- stock market zerodha – The Economic Times – IndiaTimes
What are the Types of Trading?
- Scalping : इस तरह के Trading मे Shares को हम कुछ मिनट के लिए ही Buy करते है और जैसे ही प्राइस थोड़ी सी भी बढ़ती है हम उसे बेचकर प्रॉफिट कमा लेते है।
- Intraday : इस तरह की Trading मे हम Shares को कुछ घंटो के लिए रखते है और Same Day मार्किट क्लोज होने से पहले तक शेयर्स को सेल करके पैसे कमा लेते हैं।
- Swing Trading : इस तरह की Trading मे हम शेयर्स को कुछ दिनों तक होल्ड करते है और एक या दो वीक्स के अंदर शेयर्स को सेल करके प्रॉफिट कमाते हैं।
- Position Trading : इस तरह के Trading मे हम शेयर्स को कुछ वीक तक या कुछ मंथ तक होल्ड करते है और फिर उनको सेल करके प्रॉफिट कमाते है।
Can We Earn a Regular Income Through Trading?
- जी हाँ, Trading से Regular Income बनाना बिलकुल पॉसिबल है, पर आसान नहीं। इसके लिए आपको बहुत Patience और Discipline की आवस्यकता है।
- हर Successful Trader, Successful तभी होता है जब वो लगातार अपनी Trading को अच्छा करते जाता है।
- Trading मे सबसे इम्पोर्टेन्ट है लगातर अपनी गलतियों से सीखना और हार ना मानना।
इसे भी पढ़ें।