कभी न रुकने वाला 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति बिजनेस बोलता है तो उसके दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि यह बिजनेस आगे चलकर बंद या खत्म ना हो जाए। तो दोस्तों अगर आप इस बात से घबरा रहे हैं और इसके चलते आप बिजनेस खोलने में डरते हैं,
तो हम आपको इस लेख के माध्यम से पांच ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में भी हमेशा चलते रहेगा। इसलिए हम आपको ऐसे ऐसे 5 बिजनेस आइडिया बताएंगे जो कि अच्छा तरीके से करने पर आपको बहुत मुनाफा देगा और साथ ही फ्यूचर में इसे कभी खत्म होने का डर भी नहीं रहेगा। तो जानते हैं उन पांच बिजनेस आइडिया के बारे में।
ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस
अब अगर लोग सामान स्टोर करने के लिए जगह खोज रहे हैं तो उन्हें सामान ट्रांसपोर्ट कराने की नीड भी होगी। ई कॉमर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रभाव के कारण ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस लगातार न्यू हाइट्स पर पहुंच रहा है और इसमें फेल्योर के चांसेज भी काफी कम होते हैं। ट्रांसपोर्टेशन का सिंपल सा मतलब होता है कि एक जगह से दूसरी जगह ले जाना। अब यह सामान भी हो सकता है और लोग भी।
ब्लू डार्ट और शिप रॉकेट की तरह एक शहर से दूसरे शहर तक किसी का पार्सल पहुंचाना हो या ओला उबर की तरह लोगों को एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन तक छोड़ना, ये सब ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के अंडर आता है। ट्रांसपोर्टेशन एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड हमेशा रहती है और अगर किसी समय पर डिमांड हाई नहीं है तो डिलिवरी वैन और ट्रक्स का यूज कंस्ट्रक्शन, साइट्स, माइनिंग साइट्स या लोकल कस्टमर्स के गुड्स और मैटेरियल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए भी किया जा सकता है।
फार्म एग्रीकल्चर
भारत वह देश है जहां की 40परसेंट से ज्यादा पॉपुलेशन डायरेक्टली और इनडायरेक्टली एग्रीकल्चर से जुड़ी हुई है। एग्रीकल्चर में सिर्फ फार्मिंग ही नहीं बल्कि एनिमल वियरिंग भी आता है। इस बिजनेस में सबसे बड़ा प्रॉफिट है गवर्नमेंट सपोर्ट। अब जाहिर सी बात है कि फूड, ग्रेन्स और दूसरे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पूरे देश का पेट भरने के लिए जरूरी हैं। ऐसे में गवर्नमेंट फार्मर्स को बहुत ज्यादा सपोर्ट देती है और उन्हीं सब्सिडीज के थ्रू काफी सस्ते रॉ मैटेरियल और। नेसेसरी सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
एग्रीकल्चर में फेल्योर के चांसेज इसलिए भी काफी कम है क्योंकि गवर्नमेंट आपके प्रोडक्ट को खरीद ही लेती है और इसके लिए आपको फिक्स्ड अमाउंट भी मिल जाता है। बाय चांस आपको मौसम के कारण लॉस भी होता है तो लॉसेस को भी कंपनसेशन के थ्रू कम करने की कोशिश की जाती है। कॉटन, शुगरकेन, सोयाबीन और बीज जैसे कैश क्रॉप का प्रोडक्शन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अब तो वर्टिकल फार्मिंग के थ्रू अर्बन एरियाज में भी फार्मिंग को प्रमोट किया जा रहा है। बात करें एनिमल बेअरिंग की तो जानवरों से मिलने वाले मिल्क और पॉल्ट्री फार्मिंग करके मिलने वाले एग्स की भी डिमांड एंडिंग होती है।
एजुकेशन
एजुकेशन एक ऐसा एक्सपर्ट है, जो लोगों के इमोशंस और प्राइड से जुड़ा होता है। जो इंसान ज्यादा एजुकेटेड होता है, उसे सोसाइटी में उतनी ही रिस्पेक्ट मिलती है। जब पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए स्कूल्स या कोचिंग फाइंड करते हैं तो क्वालिटी के साथ सैटिस्फैक्शन देखते हैं। उन्हें वही एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पसंद आता है, जो उन्हें उनके बच्चों की लॉन्ग टाइम सक्सेस की गारंटी दे पाए।
ऑफलाइन कैंपस हो या फिर बाय जूस या अकैडमी जैसे ऑनलाइन जाइंट एजुकेशन इंडस्ट्री में कितना स्कोप है और कितनी ग्रोथ है, यह देखने के लिए आपको मास्टर माइंड होने की जरूरत नहीं है। अगर आप स्टूडेंट्स की एजुकेशनल लाइफ में थोड़ा सा भी वैल्यू ऐड कर पाते हो, तो आपको कस्टमर्स की कमी कभी नहीं होने वाली और इसलिए एजुकेशन के बिजनेस को हाई सक्सेस बिजनेस में गिना जाता है।
सिन इंडस्ट्री
सिन यानी कि बाप या बुराई। यह बात सुनकर आप समझ गए होंगे कि यह बिजनेस सोसाइटी के नेगेटिव आस्पेक्ट से जुड़ा हुआ है। अल्कोहल, टुबैको, सिगरेट और गैम्बलिंग ये सब इस इंडस्ट्री में ही आते हैं। गवर्मेन्ट भी इन चीजों पर हैवी टैक्सेस लगाती है। पर इनमें ऐसा नशा होता है कि लोग कितने भी पैसे खर्च करने को तैयार हो जाते हैं।
सिन प्रोडक्ट्स आज से हजार साल पहले भी एड्जस्ट करते थे और फ्यूचर में भी इस इंडस्ट्री को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। अब मैं यह रिकमेंड नहीं कर रहा कि आप इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनें। लेकिन जैसा कि शाहरुख खान कहते हैं कि कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता। सिन इंडस्ट्री भी एक बिजनेस है और इसने कई लोगों को करोड़पति बनाया है।
एंटरटेनमेंट, मीडिया एंड कॉन्टेंट
अब यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें एक नहीं बल्कि कई फ्रेंड्स शामिल हैं। इस इंडस्ट्री में कमर्शियल प्रोडक्शन से लेकर न्यूज कवरेज, टीवी सीरियल, मूवी, गेम्स, म्यूजिक और ऑनलाइन कॉन्टेंट सब आ जाता है। लोग न्यूज चैनल्स के थ्रू लगातार देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज से जुड़े रहना पसंद करते हैं। टीवी सीरियल्स और मूवीज देखने वाली ऑडियंस की कोई कमी नहीं है। म्यूजिक हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है और हर एक मोमेंट पर मूड के अकॉर्डिंग अलग अलग प्रकार के सांग्स सुनते ही रहते हैं। हाल के सालों में हमारे देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसके कारण लोग पहले से कहीं अधिक कॉन्टेंट कंज्यूम कर रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने से लेकर यूट्यूब वीडियो से नॉलेज गेन करने और इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऐप से दिनभर चिपके रहने तक एंटरटेनमेंट के लिए जितना कॉन्टेंट अवलेबल है, उतनी ऑडियंस भी मिल जाती है। बात करें गेमिंग की तो इसका क्रेज भी ऐसा है कि छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े लोगों तक सभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अगर आप भी कुछ यूनीक और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हो, तो इस बिजनेस में आपके लिए अनलिमिटेड ऑपर्च्युनिटीज है और इसमें फेल्योर के चांसेज काफी कम हैं।
FAQ:
एजुकेशन फील्ड में कौन-कौन सा बिजनेस किया जा सकता है?
एजुकेशन फील्ड में आप स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के सेंटर खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ब्लू डार्ट क्या है?
ब्लू डार्ट एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है जो आपके सामान को एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाता है।
भारत में कितने प्रतिशत लोग खेती करते हैं?
भारत में 54% लोग खेती करते हैं।
निष्कर्ष:
ये थे 5 ऐसे बिजनेस जिनमें सक्सेस होने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। यदि आप इन में से किसी एक चीज को शेयर करके आप बिजनेस करते हैं तो आपको घाटा होने का बहुत कम चांस बनता है। इसलिए के द्वारा आपको कई आईडिया मिल गया होगा, जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपना बिजनेस खोल सकते हैं। आशा करता हूं कि जो लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपके दोस्त या परिवार के सदस्य में कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं तो उन्हें इसलिए तो लेख शेयर कर सकते हैं। ऐसे ऐसे और बिजनेस आइडिया को जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर आएं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।