Mutual Funds Share Price: Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे?

Mutual Funds: म्युचुअल फंड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सामूहिक निवेश बाजार में से एक है, जिसमें अलग-अलग लोगों के पैसों को एक साथ मिलाकर के शेयर बाजार में इन्वेस्ट किया जाता है, जिसे ग्रुप इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है। इस तरह के इन्वेस्टमेंट के दौरान होने वाले फायदों को भी सभी निवेशकों में बराबर बांट दिया जाता है।

Coal India Balance Sheet, Coal India Financial Statement

हाल ही में म्युचुअल फंड ने अपने वित्तीय वर्ष 2024 के नतीजा की घोषणा की है, जिसके अनुसार म्युचुअल फंड का वित्तीय वर्ष 2024 के तिमाही महीने की शुरुआत शानदार रही है। हाल ही में म्यूचुअल फंड के शेयर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके साथ ही जून तिमाही महीने में म्यूचुअल फंड के open-ended Scheme में करीब 1,84,789 करोड रुपए का भारी निवेश देखने को मिला है, जिसके साथ ही कंपनी ने पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा दर्ज किया है। म्यूच्यूअल फंड के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों ने म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में काफी दिलचस्पी दिखाई है, और अधिकतर निवेशक इसमें भर भर के पैसे भी लगा रहे हैं।

क्या है रिपोर्ट का कहना?

रिपोर्ट के अनुसार म्यूच्यूअल फंड कंपनी के पिछले 9 तिमाही महीनो के इक्विटी स्कीमों में शुद्ध मुनाफा देखने को मिला है, हालांकि पिछले कुछ महीनों में इसके शुद्ध मुनाफे में उतार-चढ़ाव देखने को मिली है। कंपनी के आंकड़ों की बात करें तो जून तिमाही महीने में कंपनी के इक्विटी फंडों का कुल असेट्स अंडर मैनेजमेंट करीबन 17.44 लाख करोड रुपए रहा, जो कि पिछले तिमाही महीनों के मुकाबले कुल 15% अधिक था। इसी के साथ कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024 के पहली तिमाही महीने में ही 1.40 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिला है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment