दोस्तो, बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए हर व्यक्ति अब पैसे कमाने के अन्य तरीके भी ढूंढने लगा है। ऐसे में व्यक्ति चाहे तो पैसे कमाने के लिए साइड बिजनेस आइडिया पर काम करना शुरू कर सकता है। साइड बिजनेस आइडिया वह बिजनेस आइडिया होते हैं, जिसे करने के लिए आपको अपने मुख्य काम को या अपने बिजनस को या फिर यह कह सकते हैं अपने जॉब को नहीं छोड़ना पड़ता है, बल्कि आप अपने मुख्य काम को करते हुए उसके साथ में इन साइड बिजनस को कर सकते हैं।
इस प्रकार आपकी कमाई मुख्य काम से भी होती रहेगी और साइड बिजनस आइडियाज से भी होती रहती है। अगर आप साइड बिजनस करना चाहते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है और इस लेख में हम आपको ऐसे ही टॉप टेन साइड बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं। तो यह लेख को लास्ट तक जरूर पढियेगा।
दोस्तो, कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की जेब पैसों से भरी हुई होती है उस व्यक्ति की कद्र हर कोई करता है। कहने का मतलब यह है कि अगर आपके पास पैसा रहेगा तभी लोग आपके बारे में पूछेंगे। अगर आप निर्धन हैं, गरीब हैं तो कोई भी आपके साथ रहना भी पसंद नहीं करेगा और न ही कोई आपका हालचाल पूछेगा। इसलिए कहा जाता है कि व्यक्ति को अधिक से अधिक पैसे सही रास्ते से कमाने का प्रयास करना चाहिए।
अगर आप भी कुछ एक्सट्रा इनकम कमाना चाहते हैं तो आज के इसलेख में हम आपको साइड बिजनस आइडिया बताने वाले हैं जिनपर काम करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। दोस्तो चलिए जानते हैं यह कौन से साइड बिजनस आइडिया है।
नंबर 1 ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनस।
दोस्तो, ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनस आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील जैसी शॉपिंग वेबसाइट के साथ मिलकर चालू कर सकते हैं। इस काम को साइड बिजनस के तौर पर करने के लिए आपको अपना एकाउंट सबसे पहले इन वेबसाइट पर क्रिएट करना पड़ता है। आपको अपने प्रोडक्ट का कैटेलॉग अपने स्टोर पर ऐड करना पड़ता है। इसके बाद कस्टमर अपने प्रोडक्ट की बुकिंग करेगा जिस पर आपको प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर करने के लिए भेजना है। इस प्रकार आप यह काम करके महीने के लाखों रुपए घर बैठे साइड बिजनस के रूप में कर सकते हैं।
नंबर 2 पर जो बिजनस आइडिया है वह है ट्यूशन या कोचिंग पढ़ाने का बिजनस।
अगर आपकी पकड़ किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी है तो आज आप उस सब्जेक्ट की कोचिंग पढ़ाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपके जॉब में या बिजनस में या पढ़ाई के दौरान जो भी खाली समय बचता है, आप उसको यूटिलाइज कर सकते हैं और बच्चों को ट्यूशन देकर अपनी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। मुख्य बात यह है कि आपको ट्यूशन पढ़ाने के बिजनस को करने के लिए कुछ भी इन्वेस्टमेंट नही करना है। यह काम घर से भी स्टार्ट किया जा सकता है। अगर आपकी ट्यूशन क्लास फाइव से सिक्स बच्चे भी पढ़ते हैं तो भी आप महीने के 3 से 4000 रुपए एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। हालांकि अगर आपके स्टूडेंट ज्यादा होंगे तो आपकी इनकम भी ज्यादा होगी
नंबर 3 पर बिजनस आइडिया है, वह है फूड डिलिवरी का बिजनस।
दोस्तो, आजकल लोग एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए फूड डिलिवरी का काम करते हैं और यह बिजनस आइडिया भी काफी अच्छा काम करता है। तो आप जोमैटो, स्विगी जैसे ऑनलाइन फूड डिलिवरी करनेवाली कंपनी के साथ जुड़कर अपने पार्ट टाइम इनकम को जनरेट कर सकते हैं। इस काम के लिए आपके पास खुद की एक मोटरसाइकिल या बाइक होनी चाहिए। साथ ही आपके पास लाइसेंस भी होना चाहिए। उसके बाद आप लोगों को घर घर उनके खाने डिलीवर करके पार्ट टाइम इनकम कर सकते हैं।
नंबर 4 पर जो बिजनस है, वह है टिफिन सर्विस का बिजनस।
दोस्तों, लोग पढ़ाई करने के लिए या फिर कमाने के लिए अपने घर से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खाना बनाना ही नहीं आता है या फिर जिनको खाना बनाने का समय भी नहीं होता है। लोगों को टिफिन की जरूरत पड़ती है तो या फिर वह होटल में जाते हैं, किसी ढाबे पर खाते हैं या फिर ऑनलाइन मंगाते हैं। तो इन सभी दोनों जगहों पर उनको अपनी मनपसंद का घर जैसा खाना नहीं मिल पाता है। तो आप उनकी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आप उनको टिफिन सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। इस बिजनस को शुरू करने के लिए भी आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। इस साइड इनकम या साइड बिजनस के रूप में भी किया जा सकता है। आपको दो टाइम उनको टिफिन सर्विस प्रोवाइड करना है और इससे आप महीने की अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
अगला जो नंबर 5 बिजनस आइडिया है, वह है म्यूचुअल फंड का बिजनस।
म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट करना वैसे तो जोखिम भरा माना जाता है, परंतु आप सोच समझकर और सही रणनीति के साथ अगर इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे। म्यूचुअल फंड में आप कम से कम ₹100 भी इन्वेस्ट करके चालू कर सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे प्लान चलाए जाते हैं जिसमें आप हफ्ते या फिर महीने में अथवा सालाना तौर पर पेमेंट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में बिना किसी जोखिम के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। हालाँकि आप शेयर मार्केट के अंदर अपने पैसे को निवेश कर के एक साल में 20% से लेकर 30% तक रिटर्न कमा सकते हैं। साथ ही बहुत लोग इंट्राडे ट्रेडिंग भी करते हैं, परन्तु इसमें बहुत ही ज्यादा रिस्क है और इसमें नुक्सान बहुत ज्यादा हो सकता है। इसलिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग कभी भी नहीं करें।
निष्कर्ष :
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको Top 5 Side Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी दिया है। अगर आपको साइड बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर के भी पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको भी कोई बिज़नेस आइडियाज है तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। इस लेख को उन लोगो के साथ में जरूर शेयर करें जो अभी बेरोजगार है, ताकि वे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सके। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें।
हिंदी में ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए?
Part Time Village Business ideas In Hindi | गाँव में करने वाला 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज।