कुछ नहीं पता है की पैसे कैसे कमाए, जिंदगी से हारे हुए है तो ये लेख पढ़िए।

पैसे कैसे कमाए के बारे में कुछ भी बोलने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूँ की मैं अभी 25000 रुपया महीना घर बैठे कमाता हूँ तो इस लेख में बिना कोई बकवास किये हुए आपको बताऊंगा की कैसे आप पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि मुझे ये बताने की कोई जरुरत नहीं होनी चाहिए की इंसान को पैसे क्यों कमाना चाहिए। लेकिन फिर भी मैं आपको बतला देता हूँ की इंसान को जीवन में पैसा क्यों कमाना चाहिए। 

दोस्तों इस दुनिया में दुनिया की लगभग हर एक जरुरत पैसो से होती है। अगर इंसान के पास पैसा होता है तो वो खुल के जी पाता है, अपने विचार को प्रकट कर सकता है, जो चाहे वो कर सकता है। लेकिन अगर इंसान के पास पैसा ना हो तो, वह बेबस अपनी लाचारी के बारे में सोचता रहता है। 

पैसा हो तो आप अपने माता – पिता को अच्छे डॉक्टर से इलाज करवा सकते हैं। पैसा हो तो आप किसी सुन्दर लड़की को गर्ल फ्रेंड बना सकते हैं। पैसा हो तो अपने माँ – बाप को पूरी दुनिया घुमा सकते हो। पैसा हो तो आप अच्छा खाना खा सकते हो। पैसे हो तो आप अपने लिए गाड़ी खरीद सकते हो। पैसा से आप दुनिया भर की तमाम ऐश करने वाली चीज़ो का मजा उठा सकते हो। 

और अगर वही पैसा ना हो तो आप बेबसी में अपने परिवार को बिमारी में मरने के लिए छोड़ देते हो। पैसा ना हो तो आप दुनिया घूमने का सपना पूरा नहीं कर सकते हो। पैसा ना हो तो आप जिंदगी में कभी किसी सुंदर लड़की के साथ सेक्स नहीं कर सकते हो। पैसा ना हो तो आप जिंदगी भर बस और ट्रैन के धक्के खा सकते हो। पैसा ना हो तो आप अपने माँ बाप के कई सारे खुशियों को नहीं दे सकते हो। 

इस दुनिया में पैसा से इंसान हर चीज़ पा सकता है, लेकिन फिर भी कई लोग अपनी कमजोड़ी को छुपाने के लिए यह कहते – फिरते हैं की दुनिया में पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। हालाँकि इसमें ये बात तो ग्राँती है जो ऐसा कहता है की इस दुनिया में पैसा सब कुछ नहीं है वो पक्का गरीब होगा। और उसने खुद जीवन में कभी दौलत नहीं कमाया है तो अपना साभिमान बचाने के लिए वह इंसान पैसे को महत्ब नहीं देता है। 

लेकिन यह भी सच है की वह इंसान का परिवार कहीं न कहीं पैसो की कमी से बहुत सारे कष्ट को झेलते हैं। कई सारी बीमारियां उनके माँ – बाप को हुई रहती है, लेकिन पैसो की अभाव के कारण वे कभी भी इलाज नहीं करवाते हैं। कई साल से वे वही पुराने कपडे में अपनी जिंदगी गुजारते रहते हैं। उन्हें एक ही जीवन मिला है, लेकिन वे इस दुनिया की कई सारी खुबशुरत चीज़ो को, जगह को कभी नहीं देख पाएंगे। 

कई बार पैसो की कमी के कारण कोई बाप अपनी बेटी की शादी बुरे परिवार में कर देते हैं, जहाँ वे गरीबी के कारण दिन – रात कष्ट को झेलते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है की लड़की को गर्भाशय में कुछ समस्या के कारण से लड़कियां माँ नहीं बन पाती है। लेकिन अगर उनके पास पैसे रहे तो उनका इलाज हो सकता है।

मैंने अपने जीवन में कई सारे ऐसे लोगो को मरते देखा है, जिनके पास पैसो की अभाव था और वक़्त रहते पैसो की कमी के कारण इलाज नहीं हो पता है। मैं तो बस यही बोलूंगा दोस्त की जिंदगी में पैसा कमाओ, इतना पैसा कमाओ की ये दुनिया तुम्हाहरे लिए झुक जाए। इतना पैसा कमाओ की तुम इस दुनिया की हर एक शौक सुविधा को प्राप्त कर सको। और अपने माँ – बाप के हर सपने को पूरा कर सको। 

मेरे बारे में, मैंने कैसे पैसे कमाए।

अब सवाल यह आता है की कोई इंसान पैसे कैसे कमा सकता है। या फिर कैसे कोई इंसान इतना अमीर बन सकता है की वह हर शौक सुविधा को प्राप्त कर सकता है। लेकिन आपको एक मन में यह बात जरूर होनी चाहिए, की भला जो मैं बात बोल रहा हूँ इसमें क्या दम है। 

मैं जो तरीका बतला रहा हूँ, उसमे कितना सच्चाई है। तो मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की मैंने अपने जीवन में खूब मेहनत किये है। मैं खुद कभी ऐसी हालात में था की मुझे 3000 रूपये की नौकरी भी मिल जाती तो मैं खुसी – खुसी कर लेता। 

मैं कई सारे बड़े शहरो में घुमा, जैसे मुंबई, दिल्ली, वडोदरा, झारखंड, भोपाल, पटना, कोलकाता। मैं खुद अपने जीवन में कई प्रकार के काम किया। जैसे होटल में साफ सफाई करना, होटल में बर्तन मांझना, ठेला चलाना, चाय बेचना, प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस, कंप्यूटर रिपेयरिंग, कंपनी में काम इत्यादि। 

आप मेरी बातो को पूरा पढ़े, और फिर आप खुद यह सोचे की मेरी बात में कितनी सच्चाई है और कितनी दम है। मैंने अपने जीवन में खुद एक ऐसे काम को बनाया है, जिसके जरिये मैं एक दिन का 700 रूपये से लेकर 1200 रूपये घर बैठ के कमाता हूँ। यह मैं कैसे कमाता हूँ यह मैं आपको इस लेख में आगे बताऊंगा और साथ ही आपको कोई भी प्रूफ चाहिए तो आपको वो प्रूफ भी दिखाऊंगा। 

पैसा कैसे कमाया जाता है?

कोई भी लोग इस दुनिया में पैसा कमाता है तो वो दूसरी की जरूरत को पूरी कर के। वो जरूरत कुछ भी हो सकती है, जैसे किसी इंसान को स्वादिस्ट खाना खिला कर, किसी इंसान को कोई ऐसा समान बेच कर जिससे वो इंसान अपने जीवन में उस मशीन का इस्तेमाल अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकता है। 

छात्र को शिक्षा की जरूरत होती है तो मास्टर उसे शिक्षा देकर पैसा कमाता है। किसी इंसान को कहीं दूर जाना है तो गाडी की सहायता से गाडी वाला पैसा कमाता है। किसी इंसान को अगर शारीरिक भूख मिटानी है तो वो वैश्या का सहारा लेता है और पैसे देकर अपनी भूख मिटाता है। इस दुनिया में कोई भी इंसान पैसा कमा सकता है अगर वह किसी की कोई को जरूरत को पूरा कर सके। 

हालाँकि कई बार यह जरूरत बहुत आसानी से दिख जाती है तो कई बार यह जरुरत हर इंसान को नहीं दिखती है। उदाहरण के लिए आज से कई साल पहले किसी ने कप्लना नहीं की थी की लोग आसमान में उड़ सकेंगे। ऐसे में यह जरूरत कुछ ही लोग देख पाए और उनोहने ये सपना को हकीकत में बदला। 

स्टीव जॉब्स ने मोबाइल की जरूरत को बनाया। इंटरनेट का अविष्कार, कंप्यूटर का अविष्कार, ये सब ऐसी चीज़ें थी जो शुरुवात से इंसान की जरुरत नहीं थी लेकिन कुछ लोगो ने इसकी जरूरत को समझा और फिर पूरी दुनिया आज इसकी आदि हो गयी है। 

ऐसे में किसी भी इंसान को पैसा कमाना है तो उसे यह समझना होगा की इंसान को क्या जरुरत है, और क्या जरुरत हो सकती है, जिसे इंसानो को देना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप ऐसी कंपनी खोलते है जो लोगो को रोजगार दिलाने में मदद करती है तो ऐसे बहुत से लोग भारत में बेरोजगार है जिन्हे नौकरी की तलाश है। 

उदाहरण के लिए आप लोगो को यह सीखा सकते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। या फिर आप लोगो को अच्छी – अच्छी किताबे बेच सकते हैं। या फिर आप लोगो को सस्ता कंप्यूटर बेच सकते है। या फिर आप सेकंड हैंड बाइक या फिर कार बेच सकते है। 

इसलिए पैसे कमाने से पहले आपको ये बात का ध्यान रखना है की लोगो को जरूरत को पूरा करो, या फिर कोई नया जरूरत उतपन करो। इसका मतलब लोगो को दिखाओ की अगर आपके पास कोई विचार है तो कैसे लोग उससे अपने लाइफ में जरूरत को पूरा कर सकते हैं। 

इसे सरल शब्दों में समझे तो लोगो को वैल्यू प्रोवाइड करो। ये वैल्यू सटिस्फैक्शन यानी संतुष्टि के तौर पर रहना चाहिए, या फिर लोगो को समस्या है तो उसको सामाधान करो, या फिर लोगो की जरूरत को पूरा करो। कोई भी अगर पैसा कमा रहा है चाहे वो बड़ा स्तर पर कमा रहा है, या फिर छोटा स्तर पर। दुनिया में सभी पैसा इसी तरीके से कमाते है। 

पैसे कमाने के तरीके। 

पैसे कमाने के सबसे पुराना तरीका यह है की किसी के यहाँ नौकरी कर लो, यानी किसी के यहाँ काम कर लो। फिर हर महीने तुमको सैलरी मिलेगी। यह काम या फिर नौकरी, या तो सरकारी हो सकती है, या फिर यह प्राइवेट हो सकती है। हालाँकि इसमें भी दो तरह की होती है। पहला वैसा नौकरी जिसमे आपको पढ़ा लिखा हुआ होना अनिवार्य है। और दूसरा वैसा नौकरी होता है जो कम पढ़े लिखे हुए लोग या अनपढ़ लोग करते हैं। 

हालाँकि सरकारी नौकरी में आपको पढ़ा लिखा हुआ होना अनिवार्य है। पर कई सारे ऐसे प्राइवेट नौकरी है जिसमे पढ़ा लिखा हुआ अनिवार्य नहीं है। यानी वे कम पढ़े लिखे हुए भी हो तो उन्हें नौकरी मिल सकती है। जैसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, चपरासी की नौकरी, सफाई कर्मचारी की नौकरी इत्यादि। 

हालाँकि आपको बता दें की प्राइवेट नौकरी सरकारी नौकरी से कहीं ज्यादा बेहतर है। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस पद पर नौकरी कर रहे हैं। कैसे सारे प्राइवेट नौकरी ऐसे भी है जिसमे लोगो को एक महीने की सैलरी 01 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की मिलती है। 

तो वही कई सारे ऐसे सरकारी नौकरी भी है जिसमे सैलरी 02 लाख रूपये से भी ज्यादा मिलती है। हालाँकि पैसा कमाने का तरीका सिर्फ नौकरी कर के पैसा कमाना नहीं है। आज के समय में लोग बिज़नेस कर के पैसे कमाते है। तो कोई ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यंम से पैसे कमाता है। 

तो कई बॉलीवुड के फिल्मो में एक्टिंग का काम कर के पैसा कमाता है। तो कोई अपना हुनर का इस्तेमाल कर के पैसा कमाता है। तो वही कोई ऐसे भी है जो अपनी कला से पैसा कमाते हैं। हालाँकि इन सभी में एक बात सामान्य है की ये लोग सभी मेहनत करते हैं और अपनी काम को महत्वता देते हैं, और अपने सपनो पर भरोसा रखते हैं। 

आइये हम आपको पैसे कमाने के सभी मुख्य तरीके के बारे में बताते है। 

  • किसी के यहाँ नौकरी कर के पैसे कमाए। 
  • कोई सर्विस बेच कर पैसे कमाए। 
  • कोई समान बेच कर पैसे कमाए। 
  • ऑनलाइन पैसे कमाए। 
  • हुनर से पैसे कमाए। 
  • कला से पैसे कमाए। 
  • घर बैठे पैसे कमाए। 
  • बिना पूंजी के पैसे कमाए। 
  • पार्ट टाइम पैसे कमाए। 
  • लड़को लोग पैसा कैसे कमाए। 

दोस्तों पैसा कमाने के तरीके के बारे में मैं अगर आपको बताने लागूं तो मैं एक पूरी की पूरी किताब लिख सकता हूँ। पर कहीं न कहीं आपको भी एक ऐसे तरीके की जरूरत है जिसके जरिये आप पैसा कमाना स्टार्ट कर सके। इसलिए मैं आपको यह बताने की ज्यादा कोसिस करूँगा की आपके लिए किस तरीके से पैसा कमाना अच्छा है। 

हालाँकि इसके लिए मैं अलग – अलग सिचुएशन यानी हालत देखूंगा, जैसे अगर आप स्टूडेंट है तो आप कौन सा काम कर के पैसे कमा सकते है, जिससे की आपके पढ़ाई में भी ज्यादा कोई दिक्कत ना हो। उसी प्रकार से मैं महिलाओ के लिए भी वैसे तरीके बताऊंगा जिससे जो की उनके लिए बेस्ट काम हो। 

ठीक उसी प्रकार मैं उन लोगो के लिए भी तरीका बताऊंगा जिनके पास बिलकुल पैसे नहीं है परन्तु वे पढ़े लिखे हुए है और पूरी सिद्धत से काम करने के लिए तैयार है पर उन्हें काम करने के लिए काम नहीं मिल रहा है और अगर मिल भी रहा है तो उन्हें बहुत ही कम पैसा मिल रहा है। इसलिए आइये सबसे पहले उन लोगो की बात करते हैं, जो अभी की समय में पढाई कम्प्लीट कर चुके है और वे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें।

पढ़ाई कम्पलीट किये हुए लोग पैसे कैसे कमाए। 

जो लोग अपनी पढ़ाई कम्पलीट कर चुके है, वे लोग कई तरह के काम कर के पैसे कमा सकते है। हालाँकि जो लोग ने अपनी पढाई कम्प्लीट की हुई है, मैं उन्हें उसी प्रकार के काम के बारे में बताऊंगा जिससे की उनके जीवन में वे पढ़ाई काम आ सके। 

उदाहरण के लिए अगर आपने दसमी तक ही पढ़ाई किये है तो ऐसे में आप किसी प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये मैं कुछ दसमी पास के लिए अच्छी प्राइवेट नौकरी के बारे में बतलाता हूँ। 

  • कंप्यूटर ऑपरेटर। 
  • स्टाफ मैनेजर। 
  • सुपरवाइजर। 
  • हेल्पर। 
  • सेल्स मैन। 
  • केशियर। 
  • सिक्योरिटी गार्ड। 
  • केयर टेकर। 
  • रिपेयरिंग मैंन। 
  • ड्राइविंग। 

दोस्तों ये है कुछ ऐसे प्राइवेट नौकरी जिसे दसमी पास इंसान कर सकता है। हालाँकि इन नौकरी में अगर सैलरी की बात की जाए तो आपको सैलरी के तौर पर 5,000 रूपये से लेकर 15,000 रूपये तक कमा सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस तरह का काम चुना है। हमेसा वैसा जगह काम करिये जो लोग बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं, क्यूंकि वही लोग ज्यादा पैसा दे सकते हैं जो खुद बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं। 

पैसा कमाने के लिए हुनर सीखना बहुत जरुरी है। 

अगर कोई इंसान पढ़ा लिखा हुआ भी नहीं है और अगर उसे बहुत  अच्छा हुनर आता है तो वो बहुत ज्यादा पैसा कमा सकता है। हुनर का मतलब होता है काम। यानी इंसान को ऐसा काम सीखना चाहिए जिसके लिए लोग पैसा दे सके। और उस काम की लोगो को जरूरत है। 

हुनर को इंग्लिश में स्किल बोला जाता है। ये काम कुछ भी हो सकते हैं, जो पढ़े लिखे हुए भी लोग अपनी पढ़ाई के अलावा कई तरह के हुनर को सिख सकते हैं। वही अनपढ़ लोग भी कई प्रकार के हुनर को सिख सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं। 

आइये हम आपको सबसे पहले कुछ ऐसे हुनर (स्किल) के बारे में बताते हैं जो सिर्फ केवल पढ़े लिखे हुए लोग ही सिख सकते हैं। 

  • कंप्यूटर रिपेयरिंग। 
  • मोबाइल रिपेयरिंग। 
  • टीचिंग। 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर। 
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर। 
  • बिमा एजेंट। 
  • सेल्स मैन।
  • मशीन ऑपरेटर। 
  • फिटनेस ट्रेनर। 
  • कम्पाउण्डर। 

ये कुछ ऐसे काम है जो केवल पढ़े लिखे हुए लोग ही सिख सकते हैं। हालाँकि आपको बता दें की इन हुनर (स्किल) को सिखने के लिए डिग्री की आव्यशकता नहीं है। पर आपको थोड़ा बहुत तो पढ़ा लिखा हुआ ज्ञान होना चाहिए। तभी आप इन स्किल को अच्छे से और आसानी से सिख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें।

कम पढ़े लिखे हुए लोग कौन सा काम करके पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की अनपढ़ लोग भी इस दुनिया में इतना पैसा कमा सकते हैं जितना शायद कोई पढ़ा लिखा हुआ, हाई डिग्री रखने वाला इंसान भी ना कमा सके। ऐसे कई सारे उदाहरण है इस दुनिया में जिहोने हायर स्कूल और कॉलेजेस में पढ़ाई किये बिना भी इतना ज्यादा दौलत कमाया है जिसका कोई हिसाब नहीं है, आइये मैं आपको कुछ उदाहरन देता हूँ जिन्होंने बिना अधिक पढ़ाई किये हुए बेसुमार दौलत कमाई। 

  • थॉमस एडिसन। 
  • सचिन तेंदुलकर। 
  • निखिल कमठ। 
  • मैरी कॉम। 
  • कपिल देव। 
  • रिचर्ड ब्रैंसन। 
  • माइकल डैल। 
  • वाल्ट डिज्नी। 
  • अल्बर्ट आइंस्टीन। 
  • हेनरी फोर्ड। 
  • रितेश अग्रवाल। 
  • एच सी वर्मा। 

बिना ज्ञान के पैसा कमाना असम्भव है। ये लोग वैसे लोग है जो स्कूल और कॉलेज द्वारा पढाई को सिर्फ महत्व ना देकर उन्होंने असली ज्ञान को सीखा जिसका वे इस्तेमाल कर के बेसुमार दौलत कमा सके। इन्होने ज्ञान अर्जित करने पर विश्वास किया ना की सिर्फ बड़े – बड़े कॉलेज से डिग्री को प्राप्त करना। बल्कि उन्होंने उस ज्ञान का महत्व दिया जिसका इस्तेमाल किया जा सके। वो ज्ञान अपने दिमाग में बेवाज अर्जित करने से फायदा ही क्या जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सके। 

इसलिए आप भले ही किताबी ज्ञान के मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते हैं। परन्तु अगर आपको किसी चीज़ को जानना है तो उसे गहराई से जानिये। उस ज्ञान का कैसे इस्तेमाल किया जाए उसके बारे में सीखिए। आप जो सोचते हैं उसको प्रयोग कर के देखिये। आइये हम आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बतलाते हैं जो कम पढ़े लिखे हुए लोग कर के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। 

  • कम पढ़े लिखे लोग को अगर पैसा कमाना है तो उन्हें खुद का कोई रोजगार शुरू करना चाहिए। 
  • कम पढ़े लिखे हुए लोग चीज़ें बेच – बेच कर पैसे कमा सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग ड्राइवर की नौकरी कर के पैसा कमा सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग किसी दूकान या शॉप में रह कर हेल्पर के तौर पर काम कर सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग चौकीदार की नौकरी कर के पैसा कमा सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग बढ़ई यानी कारपेंटर का काम कर सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग हलवाई का काम कर सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग रिक्सा या टेम्पू चला कर पैसे कमा सकते हैं। 
  • कम पढ़े लिखे लोग रिपेयरिंग बिज़नेस शॉप स्टार्ट कर सकते हैं। 

नौकरी कैसे मिलती है?

हमने आपको तो यह बता दिया की इस दुनिया में पढ़े लिखे लोग भी पैसा कमाते हैं, और कम पढ़े लिखे हुए, या फिर अनपढ़ लोग भी पैसा कमाते हैं। पर इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आखिर काम यानी नौकरी मिलती कैसे है। क्या अगर कोई इंसान अभी कुछ दिन पहले ही सोचा है की वह अब पैसे कमायेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहाँ पर यह आता है की आखिर काम मिलेगा कैसे।

देखिये सबसे पहले हम लोग बात यह करते हैं नौकरी कितने प्रकार की होती है। एक होती है सरकारी नौकरी जो पढाई कर के, डिग्री प्राप्त कर के और फिर उस नौकरी के लिए परीक्षा देकर नौकरी की जाती है। फिर एक होता है प्राइवेट नौकरी, हालाँकि प्राइवेट नौकरी में काम दो तरह से मिलते है। 

पहला वैसा काम जिसमे पढ़े – लिखे हुए लोग नौकरी करते हैं। फिर दूसरा होता है वैसी प्राइवेट नौकरी जिसमे कम पढ़े लिखे हुए लोग करते हैं। इसमें भी दो तरह का काम होता है, पहला वैसा काम जिसमे हुनर और अनुभव का काम होता है। जैसे प्लम्बर का काम, कारपेंटर का काम, इलेक्ट्रीशियन का काम इत्यादि। 

इसे भी पढ़ें।

फिर एक होता है वैसा काम जिसमे शरीर का इस्तेमाल होता है। इसे आप मजदूरी कह सकते हैं। इस तरह के काम में ज्यादा कुछ सिखने की जरुरत नहीं होती है। इसमें कोई इंसान अपने शरीर का इस्तेमाल कर के, जैसे हाथो का इस्तेमाल कर के समान इधर – उधर करना, सर का इस्तेमाल कर के बोझा ढोना, या फिर बल का प्रयोग कर के समान उठाना और दूसरे जगह पर रखना। 

हालाँकि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इस तरह के काम यानी मजदूरी का काम करने के लायक नहीं होते हैं। बहुत से लोग तो विकलांग भी होते हैं। तो ऐसे में यह भी सवाल आता है की विकलांग लोग नौकरी कैसे करें। प्राइवेट नौकरी में अगर उस नौकरी की बात की जाए जिसमे सरकारी नौकरी से भी अच्छा पैसा मिलता है। तो उसके लिए आपको पढ़ा लिखा हुआ होना बहुत अनिवार्य है। 

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं की बड़ी – बड़ी कम्पनिया में नौकरी कैसे मिलती है। मान लीजिये की मैंने बीटेक की। बीटेक में मैं सब्जेक्ट का चुनाव किया कंप्यूटर साइंस। अब अगर मैं अच्छे कॉलेज से बीटेक करूँगा, तो मेरे कॉलेज में ही प्लेसमेन्ट आएगी। और मैं कॉलेज के द्वारा ही किसी कंपनी में इंटरव्यू देकर, पास हो कर नौकरी कर सकता हूँ। 

पर मान लेते हैं की मैंने कोई ऐसी कॉलेज से पढ़ाई की जिसका फैकल्टी बहुत खराब है। और उस कॉलेज में प्लेसमेंट नहीं आती है। तो ऐसे में मैं अपने स्किल पर खूब मेहनत करूँगा। और अच्छे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई किताबो को पढ़ कर और इंटरनेट की सहायता से करूँगा। 

अगर मैंने अच्छे से नॉलेज और स्किल अपने अंदर डेवेलोप कर लिया है तो। मैं डायरेक्ट अलग – अलग कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता हूँ। हर एक कंपनी के वेबसाइट पर जा कर कोई भी इंसान उस कंपनी में नौकरी के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से किसी भी बड़े कंपनी में नौकरी प्राप्त की जाती है। पर इसलिए लिए आपके पास हूनर और डिग्री बहुत अच्छे से होना चाह्निये। 

पर आपको मैं बता दूँ की बहुत सारी ऐसी भी कंपनियां है जो यह बोलती है की अगर आपके पास डिग्री नहीं भी है तो भी आप इन बड़ी कम्पनिया में नौकरी कर सकते हैं। आइये मैं आपको दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कम्पनियो की सूचि देता हूँ जो बिना डिग्री के आपको नौकरी दे सकती है, अगर आपके पास हुनर और स्किल है। 

  • गूगल। 
  • माइक्रोसॉफ्ट। 
  • एडोबी। 
  • एप्पल। 
  • स्टारबक्स। 
  • नेटफ्लिक्स।
  • बैंक ऑफ़ अमेरिका। 
  • आई बी एम्। 
  • पब्लिक्स। 
  • होम डिपोट। 

Top 17 Companies That Do Not Require College Degree

वही कम पढ़े लिखे हुए लोगो को प्राइवेट कंपनी में नौकरी पहचान और रिफरेन्स से मिलती है। हालाँकि किसी भी कंपनी में नौकरी आप अगर काम करते हैं और वो भी बिना हुनर के तो आपको मजदूरी की नौकरी ही मिलेगी। इसलिए यह बहुत ही जरुरी है की आप सबसे पहले कोई हुनर या काम सिख ले।

अगर आप बिना हुनर सीखे हुए काम करना चाहते हैं तो आप दो तरीका अपना सकते है। पहला उस जगह पर जाए जहा ये बड़ी – बड़ी कंपनी की फैक्ट्री रहती है। अक्सर उस जगह पर हेल्पर की जरुरत होती है। उदाहरण के लिए गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, वड़ोदरा में ऐसी कई सारे इलाके हैं जहा कई किलो मीटर तक दूर एरिया में कई सारी कंपनी की फैक्ट्री है और जहा हजारो मजदुर लोग नौकरी करते हैं। 

आप उस जगह पर जा कर कई सारी फैक्ट्री और कंपनी में नौकरी के बारे में पूछ सकते हैं। मैंने इसी तरह से कई कंपनी में पूछा था। और आखिर – कार मुझे एक लोहे की कारखाना में नौकरी मिल गयी थी। जहाँ पर मुझे 350 रूपये हर दिन और साथ में ओवर टाइम के तौर पर भी पैसे मिल रहे थे। हालाँकि उस समय मुझे एक और अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गयी थी जिसमे कंप्यूटर का काम था। इसलिए मैं वह नौकरी नहीं की। 

दूसरा तरीका होता है कीसी भी प्राइवेट कंपनी में या फिर प्राइवेट जगह पर नौकरी करने के लिए और पैसे कमाने के लिए। वो यह है की आप कई सारे ऑनलाइन जॉब लिस्टिंग वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाए। जहा पर लोग अलग – अलग जॉब के लिए पोस्ट डालते रहते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी को हलवाई की जरुरत है तो वे लोग हलवाई की नौकरी उस जगह के बारे में जानकारी डाल देते हैं। 

और जिन लोगो को वह नौकरी करने की जरुरत होती है वे लोग उस पद के लिए नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। उसी प्रकार से कई सारे पद पर जैसे ड्राइवर की नौकरी, डिलीवरी बॉय की नौकरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी, स्टाफ की नौकरी, रेसप्शनसीट की नौकरी इत्यादि।  

इसे भी पढ़ें।

मॉल या शॉप में नौकरी कैसे करें?  

कम पढ़े लिखे हुए लोगो को नौकरी करने का सबसे अच्छा तरिका यह भी है की वे किसी मॉल या शॉप में काम कर सकते हैं। हालाँकि कहीं भी अगर आप नौकरी करेंगे तो आपको नौकरी रेफेरेंस या पहचान वाले से मिलती है। परन्तु बहुत जगह पर अब भी बिना रेफरन्स के और पहचान के नौकरी मिल जाती है। 

आप नौकरी खोजने के लिए अपने शहर में घूमे और कई जगह पर माल या शॉप में जा – जा कर पूछे की क्या यहाँ मुझे काम मिल सकता है। मैं जनता हूँ की यह थोड़ा कठिन है परन्तु मैंने भी काम खोजने के लिए यही किया था और मुझे कई जगह पर काम मिला। 

मैं हर दूकान में जा – जा कर पूछता था की क्या आपके पास काम है। हालाँकि मुझे बहुत जगह से निराशा और हतास मिली। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारा, और कई जगह पर पूछने का काम जारी रखा। और आखिरकार मुझे कई जगह पर काम करने का अवसर मिला। मुझे तो एक जगह एक दम रात को कंप्यूटर दूकान में काम करने का मौका मिल गया। और मैं वहा पर 5,000 रुपया के महीना पर काम किया। 

हालाँकि काम खोजते वक़्त मन में उत्साह, दिल में उम्मीद, और आँखों में निडर का भाव रहना चाहिए। जितना ज्यादा आपमें सच्चाई और अच्छा व्यव्हार दिखेगा उतना ज्यादा आपको नौकरी मिलेगी। इसलिए अगर काम नहीं भी मिलता है तो उसके लिए डरिये मत। पर आप अपनी तरफ से कोसिस कीजिये। 

काम खोजने के लिए नेटवर्क बनाइये।

अगर आपको नौकरी करनी है, और आपके पास कोई भी काम नहीं है तो आप नेटवर्क बनाइये। जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा लोगो से जान – पहचान बनाइये। लोगो से मिलिए, उनसे दोस्ती कीजिये, उनके काम के बारे में जानिये। और लोगो को बताइये को आपको काम की जरुरत है। 

आप यह कुछ दिन तक अगर करते रहते हैं, जब तक की आपको काम न मिल जाए। तो आपको कोई न कोई ऐसा काम जरूर मिलेगा अपने रेफरन्स से जो आपको शायद पसंद आएगा, अगर आपको पैसो की सख्त जरुरत है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके, उतना ज्यादा नेटवर्क बनाते रहिये। लोगो से मिलते रहिये, उनका मोबाइल नंबर अपने मोबाइल नंबर में सेव कर रखे लीजिये। और जितना ज्यादा हो सभी लोगो से जुड़े रहने का प्रयत्न कीजिये। अगर आपको कोई काम चाहिए तो। 

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

ज्यादातर लोग की पैसा कमाने में सबसे बड़ी समस्या यह होती है की उनके पास पूंजी के नाम पर कुछ भी नहीं होता है जिससे की वे अपना रोजगार स्टार्ट कर सके। ऐसे में बिना पैसे के पैसे कामना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन ऐसे बहुत सारे तरीके है जिसमे अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो भी आप पैसे कमा सकते हैं। आइये हम आपको बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के तरीका के बारे में बतलाते हैं। 

  • बच्चो को पढ़ा कर पैसे कमाए। 
  • कोई प्राइवेट जॉब करके पैसा कमाए। 
  • ऑनलाइन फील्ड में पैसा कमाए। 
  • किसी दूकान में काम करके पैसा कमाए। 
  • डिलीवरी बॉय का काम करके पैसा कमाये। 
  • लेबर का काम करके पैसा कमाये। 
  • किसी होटल में काम करके पैसा कमाए। 
  • किसी हॉस्पिटल में काम करके पैसा कमाए। 
  • कमीशन बेस्ड (समान बेचने) वाला काम कर के पैसे कमाए। 
  • हुनर का इस्तेमाल कर के पैसे कमाए। 

कौन लोग जिंदगी भर पैसा नहीं कमा पाते हैं?

पैसा कमाने से पहले यह बहुत महत्वपूर्ण है की हमे यह समझना चाहिए की जीवन में किस तरह के लोग पैसा कमा पाते हैं। पर उनसे ज्यादा यह जरुरी है की किस तरह के व्यक्ति जीवन भर पैसा नहीं कमा पाते हैं, जीने ये लक्षण पाए जाते हैं। ये लक्षण इतने खतरनाक है की इन्हे जिंदगी भर बदला नहीं जा सकता है।

  • सेक्स की आकांक्षा। 
  • अधिक सोना। 
  • झूठ बोलना। 
  • झूठी दिखावट करना। 
  • आलोचना से डरना। 
  • जीवन में कभी भी रिस्क नहीं लेना। 
  • बार – बार रास्ता बदलना। 
  • नशा करना। 
  • मरने से डरना। 
  • मेहनत कम करना और उम्मीद ज्यादा करना। 

कौन लोग जिंदगी में पैसा कमा पाते हैं?

दोस्तों जहाँ पर जीवन में ऐसे कई सारे कारण होते हैं जो इंसान को कभी भी आमिर नहीं बनने देते हैं और वे कभी भी दौलत की अपार ढेड़ नहीं लगा पाते हैं। उनके ऐसे बहुत सारे अवगुण होते हैं, जिनमे से कुछ के बारे में मैं आपको ऊपर बतलाया हूँ। साथ ही कुछ ऐसे गुण के भी नाम है, जो अगर इंसान में हो तो वो बहुत ज्यादा का ढेड़ लगा सकता है। 

  • जीवन में सबसे ज्यादा महत्व अपने काम को देना। 
  • अपने काम की प्रति रात – दिन लगनशीलता से कठिन परिश्रम करना। 
  • हमेसा सच बोलना। 
  • नशा, सेक्स ये सब से दूर रहना। 
  • किसी भी बात से भयभीत नहीं होना। 
  • एक रास्ते पर अम्ल रहना। 
  • मेहनत ज्यादा और दिखावट कम करना। 
  • हमेसा अपने काम के प्रति सीरियस रहना। 
  • अच्छा व्यव्हार रखना। 
  • पैसो को बचा कर रखना। 

जीवन में पैसे कमाने के लिए क्या करें?

अगर आप दौलत नहीं कमा पा रहे हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसे आप पहले पढियेगा तो आपके पैरो तले जमीं खिसक जायेगी। लेकिन यकींन मानिये आप ये अगर रास्ता अपनाइयेगा तो आप दौलत का ढेड़ लगा दीजियेगा। 

अपना शहर छोड़े और कोई बड़े शहर, जैसे – दिल्ली, मुंबई, या सूरत जैसी जगह पर जाए और वहाँ काम खोजें। क्यूंकि यकींन मानिये पैसा कमाने के लिए और अमीर बनने के लिए इंसान को बड़े शहर में जाना ही पड़ता है और वहाँ पर धक्का खाना पड़ता है।

  • मुंबई। 
  • बंगलौर। 
  • दिल्ली। 
  • सूरत। 
  • वड़ोदरा। 

जितना ज्यादा हो सके अपने जीवन में किताबे पढ़ें। इस दुनिया में ऐसी कई सारी किताबे है जिसको पढ़ने के दौरान आपको दुनिया भर की तमाम चीज़ें की ज्ञान मिलेगी और रास्ते मिलेगी जिस्सके की आप अमीरी की शिखर तक पहुँच सकते हैं और बेसुमार पैसे कमा सकते हैं। जिनमे से कुछ मुख्य पुस्तक निचे दिए हुए है। 

  • सोचो और आमिर बनो। 
  • बेबीलोन का सबसे आमिर व्यक्ति। 
  • द साइकोलॉजी ऑफ़ मनी। 
  • द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर। 
  • द सीक्रेट्स ऑफ़ मिल्लीन्यर माइंड।  

पैसा कमाने के लिए सरकार नौकरी बढ़िया है या प्राइवेट नौकरी। 

अगर आपको जीवन में बेसुमार दौलत कमाना है तो कहीं भी नौकरी कीजिये ही मत। जीवन में बेसुमार दौलत वही कमाता है जो अपना खुद का रोजगार स्टार्ट करता है और काबिल बनता है। हालाँकि आप कुछ समय के लिए नौकरी करें और फिर जब पैसा कमा ले तो फिर खुद का रोजगार शुरू करें। लेकिन यह इतना आसान नहीं है, एक बार अगर कोई इंसान नौकरी करने के आदि हो जाता है तो वो सारी जिंदगी नौकरी करते रहता है। 

ऐसे में आज के समय में आप अगर अपना खुद का रास्ता बनाते हैं तो ही आप जीवन में बहुत ज्यादा बेसुमार दौलत कमा पाइयेगा। पर अगर आप वैसे इंसान है जिसको जीवन में बेसुमार पैसे नहीं कमाना है। बस इतना कमाना है की उसका और उसका परिवार वालो का खर्च चल जाए।

इसे भी पढ़ें।

तो ऐसे में आप अगर समय दे सकते हैं तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं। पर सरकारी नौकरी में बहुत ही ज्यादा कर्रप्शन और कम्पटीशन होता है। और इसमें कई साल का समय बीत जाता है और नौकरी होने की कोई ग्राँती भी नहीं होती है। 

ऐसे में अगर आपके लिए पैसा कमाना बहुत ज्यादा अर्जेन्ट है तो फिर आप प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं और इससे पहले महीने से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। पर मैं जानता हूँ की बहुत से लोग जब काम करते हैं तो वे कहीं न कहीं एक महीना इंतजार करते हैं तो तब जा कर उन्हें सैलरी मिलती है। ऐसे में कुछ ऐसे भी काम होते हैं जिसमे पैसे मंथली नहीं बल्कि प्रतदिन के अनुसार मिलते हैं। 

आइये मैं आपको कुछ वैसे काम के बारे में आपको बतलाता हूँ जिसमे पैसे महीने के हिसाब से नहीं बल्कि प्रतदिन के हिसाब से मिलते हैं। और आप इसे प्रतिदिन के हिसाब से कमा सकते हैं। 

  • जोमाटो डिलीवरी बॉय। 
  • स्विग्गी डिलीवरी बॉय। 
  • उबेर बाइक ड्राइवर। 
  • ओला बाइक ड्राइवर। 
  • फ्रीलांसिंग। 
  • सामन की बिक्री। 
  • खुद का व्यवसाय। 
  • कंप्यूटर ऑनलाइन सर्विस।
  • प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस। 
  • कंप्यूटर रिपेयरिंग बिज़नेस। 

दोस्तों ये ऊपर कुछ ऐसे काम है जिससे कोई भी इंसान एक दिन में ही पैसा कमाता है। यानी इसका मतलब यह है की उस व्यक्ति को पैसे कमाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है की महीना खत्म होगा तो उसे पैसे मिलेंगे। इन तरीको से एक दिन में ही पैसा मिल जाता है। हालाँकि इसके अलावा ऐसे कई सारे ऑनलाइन बिज़नेस है जिससे इंसान प्रतिदिन के हिसाब से पैसा कमा सकता है। जिनमे से एक सब्जी बेचने का बिज़नेस, और मजदूरी का काम भी शामिल है। 

हालांकि पैसे कमाने में अगर सही तरीका से पैसा कमाये जाए तो उसके लिए प्राइवेट नौकरी अच्छा है। लेकिन बहुत से लोग घुस और करप्शन के जरिये पैसा कमाना चाहते है, तो ऐसे में सरकारी नौकरी में भी खूब पैसा है। पर प्राइवेट नौकरी में आप सही तरीका से वाइट मनी इतना कमा सकते हो जितना सरकारी नौकरी में कोई कभी नहीं कमा सकता है। पर उसके लिए आपको अपने दिमाग़ को बहुत तेज बनाना होगा और किसी बिज़नेस को पूरी गहराई से समझना होगा।

पहले दिन से पैसा कमाना स्टार्ट करें।

मैं आपको यहाँ कुछ तरीके बताने वाला हुँ, जिससे आप पहले दिन से ही पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है। सबसे पहले मैं बात करता हुँ की अगर आपके पास 1000₹ है। तो ऐसे में आप बाजार से होल सेल के रेट पर पानी की बोतल खरीद लीजिये, और ट्रैन में पानी की बोतल को बेचिये। एक पानी की बोतल पर आपको कम से कम 8₹ की बचत होती है। इस प्रकार से अगर आप दिन भर में 50 पानी की बोतल बेचीयेगा तो आपको कम से कम 400₹ की कमाई होगी।

भले ही आपको पूरी दिन मेहनत करना पड़ेगा, पर आप पहले दिन में ही 400₹ कमा लीजियेगा। यानी इस काम में आपकी जितनी ज्यादा मेहनत रहेगी उतना ज्यादा आप पैसे कमाईयेगा। आइये निचे मैं आपको कुछ काम की लिस्ट बताता हूँ, जिसमे आप कम पूंजी लगाकर ये बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं और पहले दिन से पैसे कमाने स्टार्ट कर सकते हैं। 

  • चाय बेचने का बिज़नेस। 
  • ट्रैन के अंदर समान बेचने का बिज़नेस। 
  • पार्क के बाहर समान बेचने का बिज़नेस। 
  • खाने – पिने का समान बेचने का बिज़नेस। 
  • मजूदरी कर के प्रतिदिन पैसे कमाए। 
  • ऑनलाइन कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नेस। 
  • ऑनलाइन कंप्यूटर ग्राहक केंद्र का बिज़नेस। 
  • ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का बिज़नेस। 
  • हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम (1000 – 1200 रुपया प्रतिदिन कमाई) 
  • प्रिंटिंग प्रेस (एडवरटाइजिंग का बिज़नेस)
  • रिक्सा / कार / टेम्पू / ठेला चला कर प्रतिदिन पैसा कमाए। 

दोस्तों ये थे कुछ ऐसे काम जिसमे कोई भी इंसान प्रतिदिन काम करके पैसे कमा सकता है। हालाँकि कुछ और काम भी है, लेकिन इनमे पैसे आप डेली यानी प्रतिदिन तो कामाइएगा लेकिन आपको इसमें पैसे हफ्ते के आधार पर मिलेगा। आइये मैं आपको कुछ वैसे काम के बारे में बतलाता हूँ जिसमे पेमेंट हफ्ते के आधार पर मिलता है। 

  • जोमाटो डिलीवरी बॉय। 
  • स्विग्गी डिलीवरी बॉय। 
  • ओला कार / रिक्सा ड्राइवर। 
  • उबर कार / रिक्सा ड्राइवर। 
  • उबर बाइक ड्राइवर। 

कम पैसो से पैसा कैसे कमाए?

बिज़नेस करना तो बहुत कोई चाहता है लेकिन बिज़नेस करने के लिए लोगो के पास पैसे नहीं होते हैं। आम तौर पर कोई भी बिज़नेस करने में 20,000 रुपया से लेकर 01 लाख रूपये का खर्च लगता है। कुछ बिज़नेस ऐसे भी है जिसमे मात्र 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये के बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। आइये मैं आपको कुछ ऐसे ही शानदार बिज़नेस आइडियाज के बारे में बतलाता हूँ जिसे 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये के बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। 

  • ब्लॉग्गिंग आप मात्र 3000 रूपये में स्टार्ट कर सकते हैं। 
  • यूट्यूब आप 15,000 रूपये में स्टार्ट कर सकते हैं। 
  • चाय का बिज़नेस आप मात्र 10000 रूपये में स्टार्ट कर सकते हैं। 
  • ट्रैन में समान बेचने वाला का बिज़नेस आप मात्र 2000 रूपये में स्टार्ट कर सकते हैं। 
  • कम पैसो में जोमाटो या उबर कंपनी से जुड़ कर आप पैसे कमाने स्टार्ट कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें।

घर बैठे ऑफलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर के पैसे कैसे कमाए?

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो की पैसे कमाने के लिए किसी के यहाँ नौकरी करना नहीं चाहते हैं बल्कि वे अपने घर में ही रह कर पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे में यह लेख के इस पार्ट में मैं आपको बताऊंगा की घर बैठे आप ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन बिज़नेस कर के पैसे कमा सकते हैं। 

  • घर बैठे आप कुछ बनाने का बिज़नेस कर के पैसे कमा सकते हैं। 
  • घर पर बच्चो को टूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं। 
  • घर पर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोल कर पैसे कमा सकते हैं। 
  • घर पर आप किराना स्टोर का बिज़नेस खोल सकते हैं। 
  • घर पर कुछ समान बेच कर पैसे कमा सकते हैं। 
  • डिलीवरी स्टोर का बिज़नेस कर के पैसे कमाए। 

घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर के पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों जितने ऑफलाइन बिज़नेस आप घर में स्टार्ट कर सकते हैं, आज के समय में आप उससे कहीं ज्यादा ऑनलाइन बिज़नेस का आप कर सकते हैं। वहीँ आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस करने के कई सारे फायदे है। आप कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस को आप घर से स्टार्ट करते हैं तो उसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसे आप बहुत ही कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। हालाँकि ये डिजिटल बिज़नेस है इसलिए इसमें आपको कोई समान या बहुत बड़ी जगह का या फिर लोकेशन का चुनाव मायने नहीं रखता है। आइये हम आपको कुछ बेहद ही शानदार ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बतलाते हैं जिसे आप घर बैठे कर के पैसे कमा सकता है। 

  • हिंदी कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस। 
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग सर्विस देकर पैसे कमाए। 
  • वेब डेवलपमेंट सर्विस देकर पैसे कमाए। 
  • एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस कर के पैसे कमाए। 
  • ब्लॉगिंग कर के पैसे कमाये। 
  • ड्राप शिपिंग का बिज़नेस से पैसे कमाए। 
  • इ-कॉमर्स का बिज़नेस कर के पैसे कमाए। 
  • फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कर के पैसे कमाए। 
  • यूट्यूब पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका एक है। 
  • कोर्स बेच कर करोडो रुपया कमाए। 

ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए क्या – क्या चाहिए?

दोस्तों ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ समाग्री की जरूरत नहीं होती है। बल्कि आपको सिर्फ एक रूम, एक कंप्यूटर या फिर एक लैपटॉप। एक मोबाइल और फिर इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। और फिर आप कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं। हालाँकि ऑनलाइन बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत कुछ सिखने की जरूरत होती है। और इसमें आपको कंप्यूटर का ज्ञान और इंग्लिश का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। 

इसलिए आप अपने इंग्लिश को भी अच्छे से मजबूत कर लीजिये। उसके बाद आप कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में जितना ज्यादा हो सके सीखिए। सिखने के लिए आप पेड कोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये हम आपको एक बार फिर ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए कुछ जरुरी महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में बतलाते हैं की आपको किन – किन चीज़ो की जरूरत होगी। 

  • ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत होगी। 
  • ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आपको इंग्लिश का नॉलेज होना चाहिए। 
  • ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आपको अनलिमिटेड स्पीड इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी। 
  • ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको इंटरनेट का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए। 
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कोई स्किल सीखना होगा। 
  • स्किल सिखने के लिए आप पेड कोर्स की सहायता ले सकते हैं। 
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको हर दिन 10 से 15 घंटे हमेसा मेहनत करना होगा। 

हाउस वाइफ महिलाये के लिए सबसे अच्छे पैसे कमाने के तरीके क्या है? 

आज के समय में महिलाये हमारे देश की इकोनॉमिक्स ग्रोथ में बहुत ही ज्यादा योगदान दे रही है। आज महिलाये हर तरह के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है। आज महिलाये आसामान में प्लेन उड़ाने से लेकर अंतरिक्ष की दुनिया तक पहुँच गए है। ऐसे में आज महिलाये कई सारे क्षेत्र में इतना आगे निल गयी है की पुरुष भी आज के समय में उतना नहीं पहुँच पाए है। परन्तु आज भारत में बहुत सारे महिलाये हाउस वाइफ है, परन्तु आज के समय में भी वे कुछ करना चाहते हैं और अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। 

परन्तु हाउस वाइफ महिलाये को इतना ज्यादा ओप्पोर्तिनिटी नहीं मिल पाती है की वे बाहर जा कर जॉब करें। या फिर किसी और बड़े शहर में जाकर काम करें। ऐसे में हाउसवाइफ महिलाये लोग अपने जीवन में पैसे नहीं कमा पाते हैं। परन्तु हाउसवाइफ महिलाये भी कई प्रकार के काम को कर के पैसे कमा सकते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट तरीके के बारे में बतलाते हैं जिसे कर के हाउस वाइफ महिलाये पैसे कमा सकते हैं। 

  • हाउस वाइफ महिलाये आचार बना कर बेचने का बिज़नेस कर सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये पापड बनाने का बिज़नेस कर के पैसा कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये अगर बत्ती बनाने का काम कर के पैसे कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये टिफिन सर्विस का बिज़नेस स्टार्ट कर सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये सिलाई का काम कर के कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये स्वेटर, पायदान इत्यादि बुनने का काम कर के पैसे कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये बच्चो को डांस सीखा कर पैसे कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये बच्चो को पेंटिंग सीखा कर पैसे कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये ऑनलाइन काम कर के पैसा कमा सकती है। 
  • हाउस वाइफ महिलाये यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर के पैसे कमा सकती है। 

विकलांग लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों कहा जाता है की इंसान का अगर हाथ पैर सलमात है तो वो कभी भी फिर से दोबारा पैसे कमा सकता है। अगर हाथ पैर तंदरुस्त हो तो इंसान मजदूरी कर के भी पैसा कमा सकता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो किश्मत को कुछ और ही मंजूर होता है और उनके शरीर में कुछ कमी होता है, और वे विकलांग होते हैं।

ऐसे में बहुत सारे ऐसे विकलांग होते है जो इसको मज़बूरी मान कर जीवन से हार मान लेते हैं और सोचते हैं की मैं अब कुछ काम नहीं कर पाऊंगा और उतना ज्यादा पैसा नहीं कमा पाउँगा। लेकिन आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की अगर आप विकलांग भी है, तो बेसुमार पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि विकलांग के भी कई प्रकार के होते है। कोई आँखों से विकलांग होता है, कोई कान से सुनने में असमर्थ होता है, कोई पैर से विकलांग होता है, तो कोई हाथ से विकलांग होता है। हालांकि कोई भी तरह का विकलांग क्यों न हो वो बेसुमार पैसे कमा सकता है। आइये मैं आपको एक – एक करके उन सभी तरह के अपाहिज लोगो के लिए पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतलाता हुँ।

इसे भी पढ़ें।

जो लोग अंधे है वे लोग पैसा कैसे कमा सकते है?

कहते है अगर ईश्वर किसी में कोई के कमी के साथ भेजता है तो वही उसमे कुछ खासियत भी देता है। आइये मैं आपको कुछ तरीके के बारे में बतलाता हुँ जिससे अंधे लोग पैसे कमा सकते है।

  • अगर अंधे लोग की आवाज अच्छी है तो वे लोग गा कर पैसे कमा सकते है।
  • अंधे लोग हाथ का इस्तेमाल कर के कई प्रकार का काम छू कर कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।
  • अंधे लोग हाथों को छू कर मूर्ति का निर्माण कर सकते है।
  • अंधे लोग बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है।
  • अंधे लोग समान बेचने का काम करके भी पैसा कमा सकते है।
  • अंधे लोग समान की पैकेजिंग का काम करके पैसे कमा सकते है।
  • अंधे लोग कई प्रकार के काम हाथो को इस्तेमाल कर के कुछ बनाने का काम जैसे, पंखा बनाने का काम, झाड़ू बनाने का काम इत्यादि का काम कर सकता है।
  • अंधे लोग बिज़नेस मैनेज का काम भी कर सकते है, हालांकि इसके लिए उन्हें बहुत अनुभव की जरूरत पड़ेगी।
  • अंधे लोग की अगर बोलने की कला अच्छी है तो वे मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते है।
  • अंधे लोग किताब लिख कर पैसे कमा सकते है, और एक बहुत ही अच्छा लेखक बन सकते है। 

जो लोग बहरे है वे लोग कैसे पैसे कमा सकते हैं?

बहरे लोग को पैसा कमाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। वे ऐसे कई प्रकार के काम कर सकते हैं जो सामान्य इंसान आसानी से कर सकता है। जिनमे से वो मजूदरी से लेकर पढाई के लिए काम कर सकता है। हालाँकि बहरे लोग भले ही सुन नहीं सकते हैं। परन्तु वे सामान्य इंसान की तरह लगभग वे सभी काम कर सकते हैं जिसमे कुछ सुनने की जरूरत नहीं होती है। 

गूंगे लोग कैसे पैसे कमा सकते हैं?

जिस प्रकार से बहरे लोग बिना सुने काम कर के पैसे कमा सकते हैं, ठीक उसकी प्रकार गूंगे लोगो को भी पैसे कमाने में ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होती है। गूंगे लोग को बस अपनी बात को समझाने के लिए इशारे में समझाना होता है। हालाँकि गूंगे और बहरे दोनों ही अपनी पढाई को अच्छे से कर सकते हैं। लेकिन बहरे लोगो को समझने में थोड़ा ज्यादा दिक्कत होती है। लेकिन गूंगे लोग को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। इसलिए गूंगे लोग लगभग उन सभी सेक्टर्स में कार्य कर सकते हैं, जिसमे बोलने की जरूरत नहीं होती है। 

बूढ़े लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं?

कहते हैं की जितना पैसा कमाना है जवानी में कमा लो, वर्णा बुढ़ापा में बहुत कष्ट होगा। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो जवानी हो या बुढ़ापा उनको उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में कोई इंसान कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो वे अपने लिए कोई भी काम देखे, या फिर कोई बिज़नेस स्टार्ट कर लें। अगर उनके अंदर जज्बा है तो जवानी हो या बुढ़ापा वे हर वक़्त पैसे कमा सकते हैं। 

ऐसे जीवन में कई सारे उदाहरण है जो की 60 साल के पार करने के बाद भी इतना काम करते हैं जितना शायद को जवान व्यक्ति काम नहीं कर पाए। इसलिए उम्र की प्रवाह किये बिना आप बुढ़ापा में जो दिल में आता है काम करने के लिए करे और उससे पैसे कमाए, और जो कुछ भी दिल करे उसे पूरा करें। 

इसे भी पढ़ें।

हाथ से विकलांग लोग पैसे कैसे कमाए?

जो लोग हाथ से विकलांग होते हैं उनके पास बोलने की शक्ति, सुनने की शक्ति और देखने की शक्ति होती है। ऐसे में वे ऐसे कई सारे काम कर सकते हैं जिसमे हाथो को इस्तेमाल किये बिना भी और अन्य ऑर्गन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में उनका सबसे महत्वपूर्ण अंग जो की दिमाग है। वे लोग इसका इस्तेमाल कर के बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। क्यूंकि ये दिमाग से सोच कर वे कई प्रकार के काम कर सकते हैं। हालाँकि वे बोलने और सोचने का काम कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालाँकि मैं आपको इस लेख में आगे बताऊंगा की कैसे इंसान सोच कर, सिख कर और बाते कर के पैसे कमा सकते हैं। 

पैर से विकलांग लोग पैसे कैसे कमाए?

पैर से विकलांग लो कई प्रकार के कार्य कर के पैसे कमा सकते हैं। वे सभी काम कर सकते हैं जिसमे ज्यादा चलने फिरने की जरूरत नहीं होती है। वे एक बहुत ही अच्छा शिक्षक बन सकते हैं। या फिर एक बहुत ही अच्छा कलाकार बन सकते हैं। एक बहुत ही अच्छा लेखक बन सकते हैं। एक बहुत ही अच्छा इंजीनयर बन सकते हैं जो हाथो का इस्तेमाल कर के कई सारे मशीन को रिपेयरिंग कर के उसे ठीक कर के पैसे कमा सकते हैं। 

बड़ा बजट का बिज़नेस आइडियाज स्टार्ट कर के करोडो रुपया सलाना कमाए?

दोस्तों जब पैसे कमाना ही है तो क्यों न हम बड़ा सोचे और कुछ ऐसा बिज़नेस को स्टार्ट करे जो भले ही बहुत ही ज्यादा बजट का हो। लेकिन एक बार जब आप इस बड़े बिज़नेस से पैसे कमाने लगेंगे तो आपको इतना ज्यादा पैसा आएगा की आप दौलत की ढेड़ लगा दीजियेगा। इसलिए भले ही कुछ साल का समय लग जाए, आप कोई बड़ा बिज़नेस का प्लान करे और फिर उस बिज़नेस को हकीकत बनाने के लिए रात दिन एक कर दीजिये। आइये हम आपको कुछ बड़ा बजट बिज़नेस के बारे में बतलाते हैं जिससे आप बेसुमार दौलत कमा सकते हैं। 

  • स्विमिंग पूल का बिज़नेस। 
  • रेस्टोरेंट का बिज़नेस। 
  • जिम का बिज़नेस। 
  • इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस। 
  • कंप्यूटर शॉप का बिज़नेस। 
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट का बिज़नेस। 
  • कूलर / ऐसी / फ्रिज का बिज़नेस। 
  • हॉस्पिटल खोलिये। 
  • कारखाना खोलिये। 
  • फैक्ट्री खोलिये। 
  • फिल्म बनाइये। 

दिमाग से विकलांग लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं?

दिमाग से विकलांग लोग के लिए पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल होता है। एक दिमाग से विकलांग लोग इस दुनिया में सर्वाइव ही कर ले, यही बहुत बड़ी बात है। हालाँकि दिमाग से विकलांग लोग भी पैसा कमा सकते हैं अगर उनको समझने की सूझ बुझ हो। हालाँकि दिमाग से विकलांग लोग अगर सुन्दर है तो कोई फोटोग्राफर की मदद से वे मॉडलिंग कर सकते हैं। हालाँकि विकलांग लोग को कोई साथ दे तो विकलांग लोग भी पैसे कमा सकते हैं। 

कुछ ऐसे विकलांग लोग जिनोह्णे दुनिया में अपना नाम किया। 

कहते है की इंसान अगर विकलांग हो तो वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है। पर इस दुनिया में ऐसे कई सारे अपाहिज लोग ने दुनिया में ऐसे काम किया था जो की किसी भी सामान्य इंसान के लिए भी करने में असम्भव था। आइये मैं आपको कुछ ऐसे ही विकलांग पर महान लोग के बारे में बतलाते हैं। 

  • स्टेफेन हाकिंग।
  • हेलेन केलर। 
  • निक वुजिसिक। 
  • आरोन फोरतेरिन्घम। 
  • फ्रीडा कहलो। 
  • एंड्रिया बोसेली। 
  • जॉन हॉकेनबेर्री। 
  • जॉन फोर्बेस नाश जूनियर। 
  • लेनिन मोरेनो। 
  • जिल्लिअन मेर्काडो। 
  • डेविड ब्लून्केट। 
  • माइकल जे फॉक्स। 

पैसे से पैसा कैसे कमाए?

पैसा से पैसा कमाने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप पैसो इन्वेस्ट कर के पैसा कमा सकते हैं। हालाँकि पैसा से पैसा कमाने के लिए कई सारे तरीके है। इसमें एक तरीका यह होता है की आप पैसा लगाकर खुद भी काम कीजियेगा और दूसरा तरीका यह है की आप पैसे को एक बार लगाकर कई दिनों तक पैसे कमा सकते हैं। निचे कुछ ऐसे तरीके है जिससे आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। 

  • बिज़नेस खोल कर पैसे कमाए। 
  • स्टॉक मार्केट से पैसे कमाए। 
  • क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए। 

हालाँकि इन तीनो तरीको में पैसे कमाने के सबसे अच्छा तरीका मुझे पहला दो तरीका लगता है। पहला तरीका है बिज़नेस आइडियाज से पैसे कामना। और दूसरा सबसे अच्छा तरीका यह है की स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना। भारत के कुछ ऐसे लोग जैसे राधा कृष्णा डमानी, राकेश झुंझुन वाला, हर्षद मेहता इत्यादि वे लोग है जो शेयर मार्केट से हजारो रुपया पैसे कमाए। 

इसे भी पढ़ें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

पैसे कमाने के लिए आज के क्षेत्र में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका मुझे लगता है ऑनलाइन पैसे कमाना। आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को इस्तेमाल कर के लोग करोडो रुपया पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन काम कर के हजारो लोग लाखो रूपये की कमाई कर रहे हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे अपने घर पे बैठे हुए 24 घंटे में किसी भी वक़्त पे काम कर सकते हैं, और इसे बहुत ही कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। आइये मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतलाता हूँ। 

  • हिंदी कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए। 
  • ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए। 
  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए। 
  • ड्राप शिपिंग से पैसे कैसे कमाए। 
  • इ-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कमाए। 
  • फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए। 
  • वेब डेवेलोप्मेन्ट एजेंसी खोल कर पैसे कमाए। 

हालाँकि ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं इस बात पर बहुत से लोगो को विश्वास नहीं होता है। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है। इसका उदाहरण मैं हु। मैं ऑनलाइन फील्ड से तकरीबन अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा पैसे कमाया है। मैं अभी हर दिन 500 रूपये से लेकर 800 रूपये कमाता हूँ। और महीने का तकरीबन 20,000 रूपये से लेकर 25,000 रूपये कमाता हूँ। मैं आपको बता दूँ की मैं यह अब ऑनलाइन हिंदी कंटेंट राइटिंग के काम से पैसे कमाता हूँ। 

बिना काम किये हुए पैसे कैसे कमाए?

हलांकि बहुत से लोग का यह भी शौक होता है की वे बिना काम कर के पैसे कमाए। हर किसी का सपना होता है की वे मिलो दूर किसी खुबशुरत शहर में छुटियाँ बिताये और उन्हें पैसो की कोई चिंता ना हो। हालाँकि ऐसा करने के लिए आपको दो चीज़े करनी की जरूरत है। पहला आपको एक बिज़नेस को पहले बड़ा बनाना है और फिर उसे ऑटोमेट करना है। ऑटोमेट का मतलब यह होता है की उस बिज़नेस को इस तरह से सेटअप कर देना की आपके बिना भी कोई काम ना रुके और काम होता रहे।

इसके बाद दूसरा तरीका पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा यह है की निवेश कर के पैसे कमाए। अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसा है तो आप पैसे लगाकर उससे ब्याज और रिटर्न से बहुत पैसे कमा सकते हैं। इनमे सबसे अच्छा पैसे कमाने का तर्क यह है की स्टॉक मार्केट यानी शेयर बाजार से पैसे कमाना। यह एक सबसे अच्छा तरीका है पैसो से पैसा कमाना। आप शेयर मार्केट में बी पैसे लगाकर छोड़ सकते हैं और फिर अगर वो कंपनी बढ़ेगी तो आपको पैसे बढ़ते रहेंगे और उससे आपको कमाई होती रहेगी। 

इसे भी पढ़ें।

एक साल में एक करोड़ रुपया कैसे कमाए?

एक साल में एक करोड़ रुपया पैसा कमाना ऐसा बहुत कम इंसान हीसोचते हैं। लेकिन जो सोचेंगे वही एक साल में एक करोड़ रूपये पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि अगर इसे महीने के हिसाब से बाटा जाए तो एक साल में तकरीबन आपको लगभग 08 लाख रूपये से भी ज्यादा पैसे कमाना पड़ेगा। तब जा कर आप एक साल में एक करोड़ रुपया पैसे कमा पाइयेगा। हालाँकि ऐसा करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसो इन्वेस्टमेंट लगेगी एक ऐसा बिज़नेस को बनाने के लिए जिसमे आप एक महीने में कम से काम दस लाख रुपया कमा सकते हैं। 

हालाँकि कई सारे ऐसे प्राइवेट नौकरी है जहाँ पे लोगो को सलाना एक करोड़ रूपये की सैलरी मिलती है। हालाँकि कुछ ऐसे भी काम है जिसमे लोग एक साल में एक करोड़ रुपया कमा सकते हैं। हालाँकि ऐसा करने के लिए आपको अपने एक काम में महारत हासिल करना होगा और उसको बहुत बड़ा बनाना होगा। हालाँकि ऑनलाइन काम कर के और आप अपनी कल्पना की शक्ति से एक करोड़ रुपया से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। जैसे यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे एक महीने में दस लाख रुपया से भी ज्यादा कमाई की जा सकती है और एक साल में एक करोड़ रुपया से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। 

एक महीना में एक लाख रुपया पैसे कैसे कमाए?

एक महीना में एक लाख रुपया कमाने के आज हजारो तरीके है। हालाँकि ऐसा करने के लिए आप कई प्रकार के सरकारी नौकरी कर सकते हैं। या फिर आप कई प्रकार की प्राइवेट नौकरी कर के एक लाख रूपये पैसे कमा सकते हैं। इसके आलावा हजारो ऐसे बिज़नेस आइडियाज है जिसे बड़ा बनाकर एक लाख रूपये की मुनाफा कमाया जा सकता है। हालाँकि मुझे सबसे अच्छा तरीका आज के समय एक महीना में एक लाख रुपया कमाने का ऑनलाइन काम कर के पैसे कमाना लगता है। 

एक दिन में एक हजार रुपया पैसे कैसे कमाए?

हालाँकि मैं एक साल में एक करोड़, या फिर एक महीना में एक लाख रुपया तो आज तक नहीं कमाया है लेकिन मैंने अपनी कल्पना की शक्ति से और खुद पे भरोसा रख कर पैसे कमाये है। मैंने ऐसे काम किये है जिससे मैं एक दिन में एक हजार रूपये से भी ज्यादा पैसे कमाए है। हालाँकि ऐसे कई सारे काम है जैसे कंप्यूटर रिपेयरिंग, प्रिंटिंग प्रेस, हिंदी कंटेंट राइटिंग इत्यादि जिससे मैंने एक दिन में एक हजार रूपये से भी ज्यादा पैसे कमाए है। हालाँकि इनमे मेरा सबसे पसंदीदा काम है हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम कर के पैसे कमाना। अगर आपको भी सीखना है हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम कर के पैसे कमाना तो आप मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं और आपको सीखा सकता हूँ की कैसे आप हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें।

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला प्राइवेट नौकरी कौन सा है?

दोस्तों बहुत से लोग सरकारी नौकरी न करने के बजाय प्राइवेट नौकरी करना पसंद करते हैं। आपको बता दें की कई सारे ऐसे प्राइवेट नौकरी है जिसमे वेतन लाखो रुपया मिलता है। आइये हम आपको कुछ ऐसे ही दस सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाला प्राइवेट नौकरी के बारे में बतलाते हैं। 

  • प्रोजेक्ट मैनेजर। 
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इंजिनियर। 
  • डाटा साइंटिस्ट। 
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर। 
  • ब्लॉक चैन डेवलपर। 
  • फुल स्टैक सॉफ्टवेयर डेवलपर। 
  • प्रोडक्ट मैनेजर। 
  • मैनेजमेंट कंसलटेंट। 
  • मार्केटिंग मैनेजर। 
  • बिज़नेस एनालिस्ट। 
  • इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स सोलूशन्स आर्किटेक्ट। 
  • इंजीनियरिंग मैनेजर। 
  • डाटा इंजीनियर। 
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट। 
  • क्लाउड आर्किटेक्ट। 
  • देव ऑप्स इंजीनियर। 
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर। 
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट। 
  • मेडिकल प्रोफेशनल्स। 

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला सरकारी नौकरी कौन सा है?

दोस्तों जहाँ आज के समय में बहुत लोग प्राइवेट नौकरी करना पसंद करते हैं वही कई लोग आज के समय में भी सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं। आज भी ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरी है जिसमे 50,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये की सैलरी मिलती है। आइये हम आपको कुछ बहुत ही ज्यादा सैलरी मिलने वाला सरकारी नौकरी के बारे में बतला रहे हैं। 

  • आईएएस अफसर। 
  • इंडियन फारेस्ट सर्विस। 
  • आईपीएस अफसर। 
  • आरबीआई ग्रेड बी। 
  • डिफेन्स सर्विस। 
  • साइंटिस्ट। 
  • इंजीनियर। 
  • जज सुप्रीम कोट। 
  • प्रोफेशर्स। 
  • पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग। 
  • पब्लिक सेक्टर बैंक एग्जीक्यूटिव। 
  • रेलवे टिकट मैनेजर। 

मेरे साथ काम कर के पैसे कमाए?

दोस्तों मैं साल 2021 से पैसे कमाने के तरीके के बारे में सिख रहां हूँ। हालाँकि ऐसे कई सारे तरीके है जिससे मैंने पैसे कमाए है। अगर आपको पैसे कमाने के बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं। मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके के बारे में सीखा सकता हूँ। जैसे फ्रीलांसिंग, वेबसाइट बना कर पैसे कमाना, ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमाना, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमाना इत्यादि। और उससे सबसे अच्छा तरीका यह है की हिंदी कंटेंट राइटिंग के जरिये पैसे कमाना। 

ऑनलाइन समान बेच कर पैसे कैसे कमाया जाता है?

आज के समय में पैसे कमाना एक और सबसे अच्छा तरीका यह है की आप ऑनलाइन समान बेच कर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि इसमें तीन मुख्य तरीके होते हैं जिससे लोग ऑनलाइन समान बेच कर पैसे कमाते हैं। पहला तरीका यह है आप खुद एक अपना वेबसाइट बना सकते हैं और उसपे अपना प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं। दूसरा तरीका यह है की आप किसी और वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न इत्यादि प्लेटफार्म पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं। और तीसरा तरीका यह है की आप अपना खुद का वेबसाइट बना कर दूसरे के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और बदले में उस प्रोडक्ट की बिक्री कर के पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि इस बिज़नेस मॉडल को ड्राप शिपिंग का बिज़नेस कहा जाता है। 

इसे भी पढ़ें।

खेती कर के पैसे कैसे कमाए?

हमारे भारत देश की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ के लोग कृषि कर के पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अनाज उतपन करते हैं। ऐसे में आज के समय में खेती कर के करोडो रूपये कमाए जा सकते हैं। ऐसे कई प्रकार की खेती है जिसमे जमीन के बिना पानी में खेती किया जाता है। और ऐसे कई प्रकार की खेती जिसमे ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है। वही कई प्रकार की ऐसी खेती भी होती है जिसमे खेती से उत्पादन काफी कम समय में होता है। कई सारे खेती में उत्पादन होने में तीन महीने से भी कम समय लगता है। पंजाब और हरयाणा एक ऐसे राज्य है जो आज भी खेती पे निर्भर है और हर साल करोड़ो और लाखो रुपया की कमाई करते हैं। 

फ़ूड बिज़नेस आइडियाज से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में कोई बिज़नेस आइडियाज चले या नहीं, लेकिन फ़ूड बिज़नेस आइडियाज ग्राँती चलेगी। भारत के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग खाने के बहुत ही ज्यादा शौक़ीन होता है। ऐसे में आप छोटे स्टोर लगा सकते हैं या फिर आप रेस्टोरेंट खोल सकते हैं। ऐसे कई प्रकार के खाने के आइटमस है जिसे आप बहुत ही कम बजट के लागत में स्टार्ट कर सकते हैं। साथ ही आप ठेले पर भी खाने का समान बेच सकते हैं। ऐसे कई प्रकार के खाने के आइटम्स है जिसे आज के समय में स्टार्ट कर के बहुत ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। निचे कुछ अच्छे फ़ूड आइटम्स बिज़नेस आइडियाज के बारे में दिया हुआ है जिसे बहुत ही कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। 

  • पिज़्ज़ा बिज़नेस। 
  • बर्गर बिज़नेस। 
  • चाउमीन बिज़नेस। 
  • वड़ा पाव बिज़नेस। 
  • जलेबी बिज़नेस। 
  • मिठाई दुकान। 
  • समोसे की दूकान। 
  • लिट्टी की दूकान। 
  • बिरयानी मटन। 
  • ब्रेड मक्खन की दूकान। 

ट्रैन में समान बेच कर एक महीना में कितना पैसे कमा सकते हैं?

ट्रैन में समान बेच कर पैसे कमाना आज के समय में सबसे फ़ास्ट तरीका है पैसे कमाने का। एक इंसान महज 500 रूपये से भी ट्रैन में कुछ बेचने का बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है। और पहले दिन से 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये की कमाई कर सकता है। ऐसे कई सारे चीज़े है जैसे ईरफ़ोन, पानी, खाने का समान इत्यादि जिसे ट्रैन में बेचा जा सकता है। ट्रैन में समान बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है की ट्रैन में आपको ग्राहक मिल जाते है। गर्मी के दिनों में बहुत से लोग पानी का बोतल खरीदना पसंद करते हैं। वही ठण्ड के समय में लोग चाय पीना पसंद करते हैं। आप बदाम (मूंगफली) भी बेच सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। 

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में अगर आपको बहुत ज्यादा पैसे कमाना है तो आप कुछ ऐसी चीज़ बनाइये जिसकी बहुत ज्यादा बिक्री हो सके। ऐसे कई सारे प्रोड्कट है जिसे आप बना सकते हैं और फिर उसे पूरी दुनिया में बेच सकते हैं। आज कल तो ऑनलाइन का जमाना है और घर बैठे – बैठे आप अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया तक पहुँचा सकते हैं। ऐसे कई सारे प्रोडक्ट है जिसे आप आज के समय में बना कर बेच सकते हैं। जैसे बैग, अलमारी, डायरी, फ्रेम, कैलेंडर, बोतल इत्यादि। इस तरह के बिज़नेस को मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कहा जाता है। आप किसी भी प्रोडक्ट की मनुफैक्टर कर के उसे पूरी दुनिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें।

गलत काम कर के क्यों पैसे कभी ना कमाए?

दोस्तों आज के समय में हर कोई चाहता है की शार्ट कट तरीका से पैसा कमाया जाए और अमीर बना जाए। इस चक्कर में उनकी बुद्धि इतनी भ्रस्ट हो जाती है की उन्हें सही गलत कुछ नहीं दीखता है। ऐसे में वे गलत रास्ते पर निकल पड़ते हैं। गलत काम शुरुवात में तो अच्छा लगता है लेकिन इसका अंत बुरा ही होता है। आप वैसा कोई भी काम मत कीजिये जो कानून की नजर में गलत हो और समाज की नजर में भी गलत हो। तभी आप एक शांति पूर्ण जीवन व्यापक कर पाएंगे। और वही अगर आप गलत काम कीजियेगा तो उसका अंत भी गलत होगा। 

बाहर की चीज़ें को भारत में ला कर पैसे कमाए।   

ऐसे कई सारे बिज़नेस आइडियाज होते हैं जो अलग – अलग जगह पर पायी जाती है। अगर आप भारत देश की ही अलग – अलग राज्य में जायेंगे तो आपको कई प्रकार की ऐसी बिज़नेस आइडियाज मिलेगी जो आपके राज्य में नहीं पायी जाती होगी। आपको बता दें की आज ऐसे कई सारे बिज़नेस आइडियाज को भारत में लाया जा रहा है जो चाइना और अमेरिका में पहले से ही फेमस है। उदाहरण के लिए अमेरिका में सबसे पहले सुपर मार्केट खोला गया था फिर बाद में भारत में भी इसे खोला गया।

उसी प्रकार से हर एक जगह का खाना जैसे बिहार का लिट्टी, मुंबई का वड़ा पाव इत्यादि का बिज़नेस आप अपने राज्य में ला सकते हैं। उसी प्रकार से आप देखते होंगे की बड़े सहर में ऐसे कई सारे चीज़े होती है जो छोटे सहर और गावं में नहीं होते हैं। ऐसे में आप उन चीज़ो को अपने छोटे शहर में ला कर बिज़नेस करें और पैसे कमाए। क्यूंकि इसमें कम्पटीशन कम होता है और और चीज़ें लोगो के लिए नयी होती है। 

इसे भी पढ़ें।

पैसे कमाने के लिए बड़ा सोच रखें। 

दोस्तों बहुत ज्यादा पैसा वही कमाता है जो बहुत बड़ा सोच रखता है। मुझे याद है एक समय था जब मैं 5000 रूपये की नौकरी पाने के लिए एक दूकानदार से बहुत गिड़गिया। हालाँकि उसने मुझे पहली बार में नौकरी नहीं दी लेकिन फिर कई दिनों के बाद मुझे उसने नौकरी दी। लेकिन तब तक मेरा सोच पूरा तरह का बदल चूका था। हालाँकि मैंने कुछ दिन तक काम किया।

लेकिन फिर मैंने वो जॉब छोड़ दी क्यूंकि मैं जानता था की मैं इससे कहीं ज्यादा कमा सकता हूँ। फिर मैंने बहुत मेहनत किया और ब्लॉग्गिंग सीखा। और एक समय पे मैंने 20000 रूपये की नौकरी को छोड़ी। और फिर कुछ दिन के बाद मैंने के महीने में 20,000 रुपया से भी ज्यादा कमाया। 

आज के समय में मैं छोटा नहीं सोचता हूँ, पर मैं यह जानता हूँ की कोई भी छोटी – छोटी चीज़ मिल कर बहुत बड़ी बन सकती है। आज के समय में हर दिन 800 रूपये से ज्यादा कमाता हूँ और इससे कहीं ज्यादा कमा सकता हूँ और दूसरे को रोजगार भी दे सकता हूँ। ऐसे में आज के समय में करोडो रूपये कमाने का दिमाग रखता हूँ और खुद पर यकींन भी। इसलिए अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जिंदगी में बड़ा सोचे और बहुत ज्यादा पैसे कमाने के बारे में दिमाग लगाए।  

कानून की नजर में और समाज की नजर में जो काम गलत ना हो वो काम कर के पैसे कमाइए। 

देखिये दोस्तों गलत तो बहुत कुछ होता है, उदाहरण के लिए मांस मछली बेचना भी एक तरह से गलत होता है क्यूंकि इसमें निर्दोस जानवर की हत्या की जाती है उसे खाने के लिए। गलत तो लड़की की सप्लाई भी है जो लोग रात को रंगीन करने के लिए लड़की का धंधा करते हैं। गलत तो बहुत कुछ है, लेकिन आप अगर कोई भी गलत काम कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की पॉलिटिक्स और पैसा दोनों की ताकत आपके पैकेट में होना चाहिए। और जीवन में गलत काम ना ही करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

टूरिस्ट प्लेस का बिज़नेस स्टार्ट कर के पैसे कैसे कमाए?

इस तरह के बिज़नेस में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं पर एक बार अगर आपका बिज़नेस बड़ा हो गया और लोगो को पसंद आ गया तो इस बिज़नेस में सालो – साल तक कमाई होती रहती है। टूरिस्ट प्लेस का बिज़नेस कहने का मतलब है की आप ऐसा बिज़नेस को खोले जिसमे लोगो को घूमने में मजा आये। उस जगह पर आने में उन्हें ख़ुशी महसूस होये।

उदाहरण के लिए आपने देखा होगा की डिज्नी लैंड मेला में कई प्रकार के बिज़नेस होते हैं जिसे टूरिस्ट प्लेस बिज़नेस कहा जाता है। उसी प्रकार से आप ऐसा कोई बिज़नेस खोले जिसमे लोग घूमने आये और फन करने आये। ऐसे कई प्रकार के बिज़नेस है जैसे स्काइडाइविंग का बिज़नेस, स्कूबा डाइविंग का बिज़नेस, 3D शो का बिज़नेस इत्यादि। परन्तु इन बिज़नेस को खोलने में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें।

अपने शहर या गावं में कुछ नया कर के पैसे कमाए?

आप अगर छोटे सहर में रहते हैं तो कुछ ऐसा खोले जो लोगो को जरूरत है। उदाहरण के लिए आप सिनेमा हाल खोल सकते हैं, आप स्विमिंग पूल खोल सकते है, या फिर आप कोई बहुत ही अच्छा रेस्टोरेंट या फिर कैफ़े खोल सकते हैं। इसलिए आप अपने गांव या छोटे शहर में कोई नया बिज़नेस आइडियाज को खोले जिससे लोगो को वो चीज़ का मजा आये। उदाहरण के लिए आप अपने छोटे शहर में स्विमिंग पुल का बिज़नेस आइडियाज खोल सकते हैं जो की एक बिलकुल नया बिज़नेस आइडियाज है। 

लोगो को आनंद पहुंचा कर पैसे कमाए। 

पैसे कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका यह है की लोगो को आनदं पहुंचा कर पैसे कमाना। उदाहरण के लिए दोस्तों अगर आप लड़की का बिज़नेस कीजियेगा तो इसमें थोड़ा रिस्क तो है पर इस तरह का बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा पैसे की कमाई होती है। उसी प्रकार से आप अगर मसाज पार्लर का बिज़नेस खोलियेगा, या फिर अगर आप बार खोलियेगा तो इसमें भी बहुत ज्यादा पैसे की कमाई होगी। उसी प्रकार से आप कोई भी बिज़नेस खोले, वैसा ही बिज़नेस को खोले जिसमे लोगो को बहुत ज्यादा आनंद पहुंचे। 

किसी भी बिज़नेस को बड़ा कर के पैसे कमाए। 

दोस्तों जीवन में दस बिज़नेस को खोलने से अच्छा है की आप एक बिज़नेस को ही बड़ा बनाये। उदाहरण के लिए आप कोई भी छोटा बिज़नेस करते हैं, आप कोसिस कीजिये की आप उस बिज़नेस को बहुत बड़ा बनाये और उसे फिर ऑटमोट कर दें। ऑटोमेट कहने का मेरा मतलब यह है की किसी भी बिज़नेस को इतना बड़ा बनाइये की उसमे बहुत ज्यादा कमाई हो और एक समय के बाद आपके काम के बिना भी वो बिज़नेस चलता रहे और उससे कमाई होती रही। जैसा की अगर आप होटल चला रहे तो पहले उस होटल को बड़ा बनाइये और फिर वैसे कई सारे होटल को खोल लीजिये ताकि आपका बिज़नेस की संख्या बढ़ जाए। 

इसे भी पढ़ें।

पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन लिस्ट। 

दोस्तों पैसा कमाने के तो वैसे कई सारे तरीके है, परन्तु कई बार बहुत से लोगो को पैसा कमाने के तरीका के बारे में आइडियाज मिल ही नहीं पाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए 200+ पैसे कमाने के तरीके के लिस्ट लेकर आये हैं। जिससे आप कोई भी इंसान इन तरीको से पैसा कमा सकता है। 

  • घोडा का बिज़नेस। 
  • मूवी एनीमेशन मेकर। 
  • सेनेटरी नैपकिन फैक्ट्री। 
  • मिल्क स्टोर टेंडर। 
  • बोट बिज़नेस। 
  • त्यौहार के समय समान बेचने का बिज़नेस। 
  • आइस क्रीम बिज़नेस। 
  • फ़ास्ट फ़ूड सेंटर। 
  • सूर्य मुखी की खेती का बिज़नेस। 
  • हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस। 
  • वर्मीकम्पोस्ट आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र प्रोडक्शन। 
  • आर्गेनिक फार्म ग्रीन हाउस। 
  • खरगोश पालन। 
  • बकड़ी पालन। 
  • सिल्क की खेती। 
  • मुर्गी पालन। 
  • जुट उत्पादन बिज़नेस। 
  • खीरे की खेती। 

FAQ:

पैसे कमाने के लिए क्या घर को छोड़ना जरुरी है?

पैसे कमाने के लिए घर को छोड़ना पड़ता है, अगर आप घर पे रह कर पैसे नहीं कमा पा रहे हैं। 

पैसे कमाने के लिए सीरियस रहना चाहिए या टेंसन में रहना चाहिए?

पैसे कमाने के लिए अपने काम में सीरियस रहिये और जिंदगी में मस्त रहिये, लेकिन अपना ऐटिटूड कभी मत खोइयेगा।  

पैसे कमाने के लिए नौकरी करें या खुद का रोजगार स्टार्ट करें?

पैसे कमाने के लिए नौकरी करने से अच्छा है की आप अपना खुद का रोजगार स्टार्ट कीजिये। 

पैसे कमाने के लिए इंसानो को सबसे बड़ी समस्या क्या होती है?

पैसे कमाने के लिए इंसानो की सबसे बड़ी समस्या उनकी शर्म होती है। 

पैसे कमाने के लिए दोस्ती गरीबो से करना चाहिए या अमीरो से?

दोस्ती हमेसा उनसे कीजिए जो आपकी भावना को समझता है और आपको उनके साथ अच्छा लगता है, बाकी पैसे कमाने के लिए अमीर लोगो के साथ में नेटवर्क जरूर बनाइये। 

पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन बिज़नेस सही है या फिर ऑफलाइन बिज़नेस?

ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस दोनों ही अच्छा  बिज़नेस है, आपको जो अच्छा लगे वो बिज़नेस कीजिये, दोनों ही तरीको में यथार्थ पैसा है।    

निष्कर्ष:

कोई भी व्यक्ति पैसा कमाता है तो लगन से और कल्पना से। अगर आप पैसे कमाने की कल्पना करते हैं तो उसे हकीकत बनाने के दिन रात लग्न में जुट जाइये और इतनी ज्यादा मेहनत कीजिये की आप उस कल्पना को हकीकत बना सके। अपने हर एक ख्वाब को हकीकत का रूप दीजिये। और एक बार आप पैसे कमाने लग जाइएगा तो फिर पीछे मुड़ कर कभी मत देखिएगा। मैं बिहार में रहता हूँ, पर मैं कुछ महीनो में ही करोडो रुपया कमाने का कल्पना रखता हूँ। आप भी दौलत कमाइए और अपने जीवन में कभी भी पैसा से छोटा महसूस मत कीजिये। 

इसे भी पढ़ें।